[ad_1]
बुधवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तामिया के सवारवानी में होमे स्टे के निरीक्षण के दौरान कहा कि छिंदवाड़ा जिले के पर्यटकों को सवारवानी और देवगढ़ के होम स्टे में विशेष छूट दी जाएगी। यह छूट 30मई से 20जून तक मिलेगी।
.
बुधवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी पहुंचे और होम स्टे का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दो होम स्टे का शुभारंभ के दौरान कहा कि छिंदवाड़ा के सावरवानी को मॉडल ग्राम बनाया जायेगा, इसके लिए सभी विभागों के सहयोग किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा पर्यटकों को दें मिलेट्स
पर्यटन ग्राम सावरवानी पहुँचे कलेक्टर सिंह ने यहां के सभी होम स्टे संचालकों से बातचीत की और यहाँ आ रहे पर्यटकों से मिल रहे फीडबैक को जाना। पर्यटकों के सत्कार, उन्हें दिए जाने वाले भोजन, गांव में पर्यटकों के मनोरंजन व उन्हें विजिट कराए जाने वाले स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। होम स्टे में आने वाले पर्यटकों के लिए मिलेट्स प्रदान की जाए।
कलेक्टर ने चौपाल लगाकर लिया फीड बैक
कलेक्टर सिंह ने सावरवानी के ग्रामीणों और युवाओं से चौपाल लगाकर भी चर्चा की और सावरवानी को स्वच्छ और मॉडल गांव बनाने के लिए सभी के विचार जाने। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम के युवाओं को उनकी क्षमता और रुचि अनुसार रोजगार से जोड़ा जाए। पर्यटन ग्राम में सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर तत्काल कार्य किए जाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल, तामिया जनपद के सीईओ श्री संतोष कुमार मांडलिक, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत, तहसीलदार तामिया, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी उपस्थित रहे।
सवारवानी और देवगढ़ में है 10होम स्टे मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने प्रदेश के कुछ जिलों के लगभग 100गांव में पर्यटकों के लिए होम स्टे बनवा रहा है। छिंदवाड़ा में 9गांव में कुल 67 होम स्टे बनना है। इनमें सबसे से सवारवानी में 7 और देवगढ़ में 3 होम स्टे बनकर तैयार है।इस होम स्टे में देश दुनिया पर्यटक ग्रामीण परिवेश और प्रकृति जा आनंद लेने आते है।इसकी बुकिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की वेब साइट से ऑन लाइन होती है।होम स्टे का प्रतिदिन ₹2000 से ₹3000तक किराया देना होता है जिसमें पयर्टकों को ग्रामीण पारंपरिक भोजन चाय नाश्ता दिया जाता है।
पर्यटकों को30 मई में भी से 20 जून तक मिलेगी छूट
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के पर्यटन ग्राम देवगढ़ और सावरवानी के10 होम स्टे में छिंदवाड़ा के पर्यटकों को विशेष छूट मिलेगी, जिसका पोस्टर आज सावरवानी में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जारी किया। छिंदवाड़ा के पर्यटकों को सावरवानी और देवगढ़ में होम स्टे में रहने पर 30 मई से 20 जून 2024 तक विशेष छूट दी जाएगी। इस छूट का उद्देश्य है कि छिंदवाड़ा के पर्यटक इसका लाभ लें और गर्मियों में यहां के पर्यटन स्थल घूम सकें।
[ad_2]
Source link