[ad_1]
हैदराबाद और बेंगलुरु की तरह हिसार में भी एयर शो होने जा रहा है। पहली बार हरियाणा अपने हवाई अड्डे पर इस तरह के इवेंट को ऑर्गेनाइज करने जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस इवेंट के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि चुनाव आचार संहिता के कारण सर
.
हिसार एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का ऐसा होगा डिजाइन।
छोटे विमान दिखाएंगे करतब
हिसार एयरपोर्ट पर अभी बड़े विमानों को उड़ाने का लाईसेंस नहीं मिला है। यहां छोटे व मध्यम आकार के ही जहाज ही उड़ सकते हैं। ऐसे में एयर शो में छोटे जहाज ही करतब दिखाएंगे। इस जहाजों को विशेष रूप से इंग्लैंड से मंगवाया जाएगा। यह जहाज हवा में रंग बिरंगे कलर और तिरंगा बनाते हुए आसमान में नजर आएंगे।
विदेशी डेलीगेट्स के लगाया जाएगा ऐप्रन
हिसार एयरपोर्ट पर एयर शो के दौरान एक बड़ा एप्रेन लगाया जाएगा जिसमें अलग-अलग पवेलियन बनाए जाएंगे इसमें विदेशी मेहमान एयर इंडस्ट्रीज से जड़ी अपनी प्रदर्शनी भी लगा सकेंगे। हरियाणा सरकार का एविएशन विभाग अपने स्तर पर विदेशी डेलीगेट्स से संपर्क कर रहा है। सरकार की ओर से आम लोगों के लिए भी एयर शो देखने का इंतजाम किया जाएगा। हालांकि चुनावों के चलते इसकी घोषणा जून में की जाएगी।
यह है आकाश गंगा और सूर्य किरण टीमें
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम 1996 में गठित की गई थी। यह भारतीय वायुसेना का हिस्सा है और टीम के विमानों से ही फाइटर जेट पायलटों को युद्ध अभ्यास के लिए ट्रेनिंग देती है। इस टीम में नौ विमान हैं, जो आसमान में करतब दिखाते हैं।
आकाश गंगा टीम के जवानों को पैराशूटिंग में महारथ है। इस टीम को 1987 में तैयार किया गया था। ऊंचाई से जवान पैराशूट के माध्यम से कूदते हैं और करतब दिखाते हैं। अलग- अलग फारमेशन यह जवान अपने करतब दिखाते हैं।
हिसार एयरपोर्ट स्थित रनवे।
हिसार एयरपोर्ट पर 15 जून तक तैयार हो जाएगा रनवे
आपको बता दें कि हिसार में हरियाणा का पहला इंटीग्रेटेड एयरपोर्ट बन रहा है। हरियाणा सरकार ने इसका नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा। इस एयरपोर्ट पर रनवे, कैट आई, एटीसी, जीएससी एरिया, पीटीटी, लिंक टैक्सी, एप्रेन, फ्यूल रूम, बेसिक स्पिट पैरामीटर रोड और बरसाती ड्रोन बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। एयरपोर्ट पर इस समय रनवे पर फाइनल लेयर बिछाई जा रही है। इसका काम 15 जून तक पूरा हो जाएगा। हिसार एयरपोर्ट पर रनवे से संबंधित काम पूरे होने के बाद जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू जैसे शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना है।
चुनाव आचार संहिता के लगते अभी इस संबंध में कुछ कहना ठीक नहीं होगा। मगर सरकार इस तरह का एयर शो करने पर विचार कर रही है। 4 जून के बाद इसकी तारीख बता दी जाएगी। यह हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित हरियाणा के एयरपोर्ट पर पहला एयर शो होगा।
– डा. कमल गुप्ता, एविएशन मंत्री, हरियाणा
[ad_2]
Source link