[ad_1]
नई दिल्लीः सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू पहले ऐसे भोजपुरी कलाकार बन गये हैं, जिन्हें विश्व प्रसिद्ध कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट चलने के मौका मिला है. कांस के रेड कारपेट पर प्रदीप पांडेय चिंटू अलग अंदाज में नर आये, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में उनके फेसबुक से पोस्ट की गयी है. इस पोस्ट में चिंटू ने अपनी खुशी का इजहार किया है. चिंटू ने लिखा है कि ‘रेड कार्पेट पर, 77वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कान्स. ये सिर्फ में नहीं बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान कांस के रेड कारपेट कर खड़ा है. जहां खड़ा होना विश्व के सभी कलाकारों का सपना होता है, उस रेड कारपेट पर आज आपके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे चलने का मौक़ा मिला.’
चिंटू ने आगे लिखा कि, ‘आप सबने हमेशा अपने चिंटू को आगे बढ़ने में साथ दिया है, ये साथ जीवन भर बना रहे। इस ऐतिहासिक पल को में ज़िंदगी भर नहीं भूल सकता. मुझे यह महान अवसर देने के लिए फेस्टिवल महान कान्स को धन्यवाद. आप सभी को दिल से प्यार.’ आपको बता दें कि चिंटू कांस में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले ऐसे स्टार हो गये हैं.
[ad_2]
Source link