[ad_1]
बाली के नाना थाना क्षेत्र में वेलार गांव में सोमवार रात को एक भालू दीवार पर चढ़कर वेलार माजीसा मंदिर में प्रवेश कर गया। सोमवार रात 11 बजे भालू की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड हो गई। गनीमत रही कि भालू मंदिर में प्रवेश किया, तब कोई पुजारी गर्मी
.
वेलार विकास संघ के अध्यक्ष कान सिंह चौहान ने बताया कि वन विभाग को भालू के आबादी बस्ती में प्रवेश की जानकारी दे दी गई है। भालू का जल्द से जल्द रेस्क्यू कर अन्य जंगल मे छोड़ने की मांग ग्रामीणों ने की है। चौहान ने बताया कि जिस तरह से गांव के गली मोहल्लों मे रात दस बजे से ही भालू का घुमना फिरता नजर आता है। गर्मी के मौसम में लोग घरों के बाहर सोते हैं, बच्चे गलियों में खेलते हैं।
5 साल पहले भी भालू का हुआ था रेस्क्यू
गांव वालों ने बताया कि पांच साल पहले भी गांव में भालू की दहशत हो गई थी। जिस पर वन विभाग ने भालू को पकड कर अन्य जंगल मे सुरक्षित छोडा था। मंदिर पुजारी श्रवण माली में बताया कि भालू पिछले 3 माह से शाम ढलते ही गाव में मामाजी मंदिर सहित गली मोहल्लों में घूमता नजर आता है।
[ad_2]
Source link