[ad_1]
झोर गांव में पानी की तलाश में लेपर्ड आबादी में पहुंचा, ग्रामीणों ने बाड़े में किया बंद, वन विभाग की टीम ने 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद पिंजरे में कैद किया।
पानी की तलाश में एक लेपर्ड राजसमंद के झोर गांव पहुंच गया। लेपर्ड को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए लेपर्ड को बाड़े में बंद कर दिया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लेपर्ड को जंगल में छोड़ा।
.
जानकारी के अनुसार झोर गांव में सुबह 10 बजे के करीब पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में स्थित मांगी लाल माली के बाड़े में लेपर्ड घुस गया। बाड़े में मवेशियों का खाखला भर रखा था जिसकी गांठ के पीछे लेपर्ड छिप गया।
गांव में लेपर्ड घुसने की जानकारी के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए बाड़े को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजसमंद वन विभाग टीम को दी। दोपहर करीब दो बजे मौके पर वन विभाग की टीम रेंजर विनोद कुमार तंवर, वनपाल अशोक वैष्णव, वन रक्षक सुरेश चंद्र, तेज पाल, मुनेश मुंडेल, पन्ना लला कुमावत, शूटर सुरेन्द्र सिंह, वाहन चालक लछि राम, पहुंचे।
वनविभाग की टीम ने बाड़े में लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया। दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लेपर्ड को पिंजरे में पकड़ने में सफलता मिली। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव सहित आसपास के गांवों से लोग पहुंच गए और लेपर्ड की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद की।
[ad_2]
Source link