[ad_1]
जालोर से भीनमाल मार्ग पर स्थित रछोड़ नगर में पिछले 10 सालों से पानी की सप्लाई नही हो रही है। इसके कारण आमजन को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की।
.
स्थानीय निवासी मनोहर राणा ने बताया- इन दिनों जिले में दिन का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच रहा है और भीषण गर्मी के कारण लोगों के हाल बेहाल हो रहे है। इसके बावजूद शहर में 7 से 8 दिनों में एक बार पानी की सप्लाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रछोड़ नगर में पिछले 10 साल से पानी की सप्लाई नही होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव में पानी की सप्लाई करने की मांग की। इस दौरान सुकी देवी, गलाराम, शांति देवी, सुरेश कुमार, कमला, राधादेवी व विनोद खान सहित कई लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link