[ad_1]
निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह के रोड शो में पथराव
निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह के फुसरो से गोमिया तक आयोजित रोड शो के दौरान सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय की गाड़ी पर पथराव हुआ है। इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना पर रामकिंकर पांडेय ने कहा कि विपक्ष की नींद उड़ गयी है, इस
.
यह पत्थरबाजी विरोधी दलों के द्वारा कराई गई है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। डॉ उषा सिंह के बढ़ते जनाधार और उनके पक्ष में चल रहे लहर को देख कर अन्य दलों में चिंता की लकीरें खींच गई है। उन्हें चुनाव में हार का डर सताने लगा है। इस कारण वे जैसे तैसे कर चुनाव जीतना चाहते हैं। जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं, वहां भारी समर्थन मिल रहा है। इस बार गिरिडीह लोकसभा में बदलाव की लहर दिख रही है। इस संसदीय क्षेत्र की जनता डॉ उषा सिंह को सांसद बनाने का निर्णय ले चुकी है।
बेरमो और गोमिया में किया रोड शो
इधर गिरिडीह लोकसभा चुनाव में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने अपने चुनावी अभियान के भाग के रूप में बुधवार को बेरमो और गोमिया में रोड शो किया। रोड शो फुसरो स्थित डॉ उषा सिंह पॉली क्लिनिक से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर फुसरो, कारगिल गेट, गांधी चौक, जरिडीह, स्वांग, पोस्ट ऑफिस चौक गोमिया तक जाकर समाप्त हुई। उन्होंने फुसरो स्थित झारखंड के आंदोलनकारी निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन कर उन्होंने रैली की शुरुआत की। रोड शो में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
[ad_2]
Source link