[ad_1]
डीडवाना के गुदड़ी बाजार स्थित दो ज्वेलर्स पर कस्टम विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजे जयपुर से कस्टम की टीम यहां पहुंची थी। यहां से 30 लाख रुपए कैश और भारी मात्रा में सोना जब्त किया है। साथ ही दो ज्वेलर्स को हिरासत में भी
.
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सोना पकड़ा था। जिसमें पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया था कि उसने सोने का लेन-देन डीडवाना के दो ज्वेलर्स से किया था। इस पर आज कस्टम विभाग के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार और भंवर सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम अचानक डीडवाना पहुंची और छापा मारा। इसके अलावा एक टीम ने ज्वेलर्स के घर पर भी छापा मारा। दोपहर 1 बजे के बाद पहुंची टीम की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।
पूछताछ के बाद कस्टम की टीम ज्वेलर्स उमेश को नागौर ले गई। जहां से सोना जब्त कर उसे वापस डीडवाना लेकर आया गया। कस्टम विभाग की कार्रवाई के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, कार्रवाई के बारे में विभाग की ओर से मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी गई, लेकिन बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान 30 लाख रुपए नकद और भारी मात्रा में सोना जब्त किया गया है। वहीं उमेश मराठा और विक्रम मराठा नाम के दो ज्वेलर्स को हिरासत में लिया है।
[ad_2]
Source link