[ad_1]
सीकर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई 2 स्कॉर्पियो गाड़ियां भी बरामद की है।
.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर पुलिस थाने के सामने पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी। पुलिस टीम बिना नंबर प्लेट वाले व काली फिल्म लगे वाहनों को रोकर पूछताछ कर रही थी। इस दौरान सीकर शहर की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई जिसके आगे पीछे-नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने गाड़ी रुकवा कर ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर के पास गाड़ी के कोई डॉक्यूमेंट नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान कर पूछताछ की।
पुलिस को गाड़ी चोरी का शक हुआ तो पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। इस दौरान चालक ने बताया कि वह हरियाणा के बहादुरगढ़ से चोरी की गाड़ी लेकर आया है। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी जब्त कर ली। आरोपी ने स्कॉर्पियो गाड़ी नरेश कुमार से खरीदना बताया। जिसके बाद पुलिस ने नरेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 स्कॉर्पियो गाड़ियां जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रभु दयाल (36) निवासी जयपुर ग्रामीण, नरेश कुमार (34) निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी नरेश कुमार कम पैसे में चोरी की हुई व क्षतिग्रस्त गाड़ियां खरीदता था। इसके बाद चोरी किए हुए वाहनों के नंबर व पार्ट बदल दिए जाते थे। इस तरह से गाड़ियां तैयार कर आरोपी आगे बेच देते थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link