[ad_1]
थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी व बरामद की गई क्रेटा कार।
हिसार जिले के हांसी मॉडल टाउन निवासी एक मिला से उसके पति की क्रेटा कार धोखे से लेकर वापस नहीं देने वाले आरोपी को हांसी शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मसूदपुर गांव निवासी सचिन के रूप में हुई है।
.
पुलिस ने आरोपी के पास से क्रेटा कार और एक बाइक को अपने कब्जे में लिया गया है। हांसी शहर थाना पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के जेल भेज दिया है।
3 मई को आरोपी ले गया था कार
हांसी सिटी थाने में तैनात एएसआई रविकांत ने बताया कि हांसी के मॉडल टाउन निवासी निर्मला देवी के अनुसार उसके पति नरेश के नाम एक क्रेटा गाड़ी है। यह गाड़ी निर्मला ने अपने नाम करवाने के लिए कागज दफतर मे जमा करा रखे हैं।
3 मई को की सुबह लगभग 5 बजे मसूदपुर निवासी सचिन निर्मला के घर आया और बोला कि उसको तुम्हारी गाड़ी 3-4 घंटे के लिए दे दो। इसके लिए तुम्हारे पति से पूछा हुआ है।
गाड़ी वापस करने से कर रहा था मना
निर्मला देवी ने सचिन पर यकिन करके गाड़ी उसे दे दी। उन्होंने सुबह 11 बजे तक गाड़ी वापस आने का इंतजार किया। जब वह वापस नहीं आया तो आरोपी को फोन किया। आरोपी ने फोन नहीं उठाया। जब निर्मला ने इस बारे अपने पति से सचिन को गाड़ी ले के जाने के बारे मे पूछा तो उसके पति ने बताया कि सचिन ने उससे गाड़ी जाने के बारे मे कोई बातचीत नहीं हुई थी।
इसके बाद निर्मला को यकीन हो गया था कि सचिन धोखे से उनकी गाड़ी ले गया है। उसके बाद सचिन गाड़ी वापस देने से मना कर रहा था। उन्होंने बताया कि सचिन अपनी बाइक उनके घर छोड़ गया था। पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार करके उसके पास से क्रेटा गाड़ी व बाइक को बरामद कर लिया है।
[ad_2]
Source link