मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र। जलासय सूखने से आए दिन घोरावल रेंज में मगरमच्छ दिखाई दे रहे है इस भीषण गर्मी में पानी की तलाश में प्यासे तड़प रहे जलीय एवं जंगली जीवों का इंसानी बस्ती में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। स्थानीय वन क्षेत्र के भैंसी गांव में बुधवार को सुबह अवासीय ग्रामीण परिसर के पास खेत में मगरमच्छ मिलने से गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मुक्खाफॉल के दह में छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भैंसी गांव के पास खेत में बुधवार सुबह 8 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ को देखकर बस्ती के लोग दंग रह गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया रेस्क्यू करने वाली टीम वन दारोगा राजन मिश्रा, वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, राम लखन व ओमप्रकाश विश्वकर्मा करीब डेढ़ घंटे तक की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि 8 फीट लंबा नर मगरमच्छ पकड़ा गया। जिसे दोपहर में मुक्खाफॉल के दह में सुरक्षित छोड़ दिया गया।