[ad_1]
फरीदाबाद जिले के मोहना गांव में धरने पर बैठे पांच गांव के किसानों ने किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने को लेकर साफ मना कर दिया। धरना दे रहे किसानों कहा कि किसान किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करते है।
.
दरअसल राजनीतिक गलियारों में यह आवाज चल रही है कि धरना कमेटी ने कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को समर्थन दे दिया है।
चुनाव आयोग को लिखा पत्र
इस समर्थन पर पूछे गए सवाल पर धरना कमेटी के अध्यक्ष और सभी लोगों ने दो टूक मना कर दिया है, साथ ही उन्होंने बक़ायदा चुनाव आयोग में एक लेटर लिखकर यह साफ किया है कि वह किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन नहीं करते है।
7-8 महीनों से जारी है धरना
मीडिया से बातचीत करते हुए धरना कमेटी ने बताया कि यह धारना पांच गांव के ग्रामीणों की तरफ से चलाया जा रहा है। मोहना गांव पर ग्रीन एक्सप्रेस-वे पर उतार-चढ़ाव की मांग को लेकर वह पिछले 7-8 महीने से धरने पर बैठे हैं। उनके पास सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग आ रहे हैं। परंतु अभी तक कमेटी ने किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को कोई भी समर्थन नहीं दिया है।
ऐसे में कुछ लोग धरने को लेकर राजनीति कर रहे हैं। जो बिल्कुल गलत है ऐसे में धरना कमेटी किसी भी पार्टी के समर्थन को स्वीकार नहीं करती। इस बात को लेकर धरना कमेटी की ओर से एक लेटर चुनाव आयोग को लिखा गया है। जिसमें उन्होंने साफ किया है कि धरना कमेटी किसी भी पार्टी के समर्थन में नहीं है।
[ad_2]
Source link