[ad_1]
खरगोन में हिंदू संस्कृति व संस्कार संस्था का युवतियों का आत्मरक्षा शिविर चल रहा है। फुल ड्रेस में 300 बेटियां जूडो कराटे व लाठी चलाना सीख रही है। संस्था अध्यक्ष राजू शर्मा ने बताया कि बेटियों को प्रशिक्षित करने के लिए दो प्रशिक्षक नियुक्त हैं।
.
जूडो कराटे प्रशिक्षक सूरज पाल व लाठी चलाना रवि चौहान सिखा रहे है। बालिकाएं सुबह 7 से 7:30 बजे तक जुडो कराटे व 7:30 से 8:15 तक लाठी चलाने की ट्रेनिंग ले रही है। संस्था की लवीना शर्मा, श्वेता मलतारे, कविता गुप्ता, साक्षी पाराशर, पूजा चौहान, कीर्ति जैन सहित अन्य सहभागिता कर रही है।
शिविर में अनुशासन पर फोकस
शिविर में अनुशासन पर खास फोकस है। बेटियों को स्लीवलेस, बरमूडा, केफ्री, क्रॉप टॉप पहनने पर रोक है। अशोक दीक्षित, अमित कौशल नितिन मालवीय, संजय जोशी बताते है कि अटेंडेंस ले रहे है। सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जा रहा है।
[ad_2]
Source link