[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Swati Maliwal Assault Case | Singapore Airlines Turbulence
3 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) के उस बयान की रही, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि BJP को 2024 के लोकसभा चुनाव में 370 सीटें नहीं मिल रहीं। एक खबर गोल्ड प्राइस की रही, जिसने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP के बस्ती और दिल्ली के द्वारका में जनसभा करेंगे। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद मोदी UP में 25 जनसभाएं/ रोड शो कर चुके हैं।
- राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL का एलिमिनेटर मुकाबला होगा।
- हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ED ने उन्हें जमीन घोटाला केस में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. प्रशांत किशोर बोले- भाजपा 370 सीटें नहीं जीत रही, नतीजे 2019 के जैसे रहेंगे
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को 370 सीटें नहीं मिलेंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि PM मोदी के खिलाफ लोगों में गुस्सा नहीं है। इसलिए नतीजे 2019 चुनाव की तरह रहेंगे, भाजपा को 300 के आसपास सीटें मिलेंगी। प्रशांत ने कहा कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम को GST के दायरे में लाया जा सकता है।
किस आधार पर 300 सीट मिलने का दावा: प्रशांत किशोर के मुताबिक, ‘भाजपा को उत्तर और पश्चिम में कोई बड़ा नुकसान नहीं हो रहा है, जबकि दक्षिण (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल) और पूर्व (बिहार, बंगाल, ओडिशा) में सीटों में इजाफा होगा। 2019 के चुनाव में भाजपा की 303 में से 250 सीटें उत्तर और पश्चिम क्षेत्र से आईं थीं। इस बार इन क्षेत्रों में भाजपा को 50 या इससे ज्यादा सीटों का घाटा होगा।’
प्रशांत ने कहा, ‘पूर्व और दक्षिण में भाजपा के पास फिलहाल लोकसभा की करीब 50 सीटें हैं, यहां भाजपा के वोट शेयर में इजाफा हो रहा, जिस वजह से भाजपा को 15-20 सीटों की बढ़त मिल सकती है। यानी भाजपा 270 से कम सीटें नहीं पाएगी, उन्हें 303 या इससे थोड़ी ज्यादा सीटें भी मिल सकती हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. सोना पहली बार ₹74 हजार के पार, चांदी ने ₹92,444 का ऑल टाइम हाई बनाया
सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 पर बंद हुआ। यह ऑल टाइम हाई है। चांदी भी 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है, यह भी ऑल टाइम हाई है। इस साल सोने के दाम 10,870 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत 63,302 रुपए थी।
85 हजार तक जा सकता है सोना: मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते साल के आखिर तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। चांदी भी एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर दिए बयान पर माफी मांगी; कहा- उपवास रखकर पश्चाताप करूंगा
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि भगवान जगन्नाथ PM मोदी के भक्त हैं। इस बयान पर ओडिशा के CM नवीन पटनायक और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने आपत्ति जताई। जिसके बाद पात्रा ने कहा, ‘मैं जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर माफी मांगता हूं। पश्चाताप के लिए 3 दिन उपवास करूंगा।’ पात्रा का यह बयान 20 मई को आया था, इसी दिन PM मोदी उनके समर्थन में रोड शो करने पुरी पहुंचे थे।
पुरी सीट पर 25 मई को वोटिंग: पुरी लोकसभा सीट पर छठे फेज में 25 मई को वोटिंग होगी। 1952 से यहां कांग्रेस और BJD का वर्चस्व रहा है। कांग्रेस ने यहां 6 बार जीत दर्ज की है। 1998 से ये सीट BJD के पास है। 2019 के लोकसभा चुनाव में BJD के पिनाकी मिश्रा ने 5.38 लाख वोटों के साथ जीत हासिल की थी। वहीं संबित पात्रा 5 लाख 26 हजार वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन टर्बुलेंस में फंसा, 3 मिनट में 6 हजार फीट नीचे आया, एक की मौत
फ्लाइट के ऊपर लगे पैनल टकराने से कई यात्री घायल हो गए। इन्हें सिर और चेहरे पर चोट लगी।
लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट म्यांमार के आसमान में एयर टर्बुलेंस में फंस गई। अचानक लगे झटकों से 73 साल के ब्रिटिश पैसेंजर की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। विमान 5 मिनट के अंदर ही 37 हजार से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया। बैंकॉक में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। ऊंचाई कम होने के समय यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने की वॉर्निंग नहीं दी गई। कई यात्री अपनी सीट से ऊपर उछल गए। फ्लाइट में 211 यात्री और 18 क्रू सदस्य सवार थे।
क्या होता है टर्बुलेंस: विमान में टर्बुलेंस या हलचल का मतलब होता है- हवा के उस बहाव में बाधा पहुंचना, जो विमान को उड़ने में मदद करती है। ऐसा होने पर विमान हिलने लगता है और अनियमित वर्टिकल मोशन में चला जाता है यानी अपने नियमित रास्ते से हट जाता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. राजस्थान-MP समेत 6 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, कोटा में लू से 1 की मौत
मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 3 दिन तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में अगले 4-5 दिन तक लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है। कोटा में लू की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पंजाब के स्कूलों में मंगलवार से गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। वहीं, हिमाचल और जम्मू में स्कूलों का समय जल्दी कर दिया गया है। दिल्ली में भी स्कूलों को तुरंत बंद करने को कहा गया है।
MP समेत 13 राज्यों में हीटवेव चलेगी: आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, निकोबार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होगी। गोवा में उमस भरी गर्मी होगी, राजस्थान में गर्म रात की संभावना है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग का पिता अरेस्ट, पब का मालिक-मैनेजर भी अरेस्ट
पुणे एक्सीडेंट केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य 4 लोगों में पुणे के कोजी रेस्टोरेंट के मालिक का बेटा, मैनैजर और ब्लैक क्लब होटल का मैनेजर और स्टाफ शामिल है। एक्साइज डिपार्टमेंट ने उस पब को भी सील कर दिया है, जिसने नाबालिग को शराब सर्व की थी।
क्या है पूरा मामला: घटना 19 मई की है। नाबालिग अपने दोस्तों के साथ 12वीं पास करने की खुशी में पब से पार्टी करके घर लौट रहा था। उसने पोर्श कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के 15 घंटे के अंदर ही जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग को जमानत दे दी थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. कोलकाता चौथी बार IPL फाइनल में पहुंचा, पहला क्वालिफायर 8 विकेट से जीता
IPL-2024 के पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही KKR फाइनल में पहुंच गई है। टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है, इससे पहले KKR 2021 के फाइनल में पहुंची थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। हैदराबाद के पास क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका है।
मैच के हाईलाइट्स: SRH के राहुल त्रिपाठी ने 55 रन बनाए KKR के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले। KKR से वेंकटेश अय्यर ने 51 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 44 बॉल पर 97 रनों की साझेदारी हुई। SRH के पैट कमिंस और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की: लोअर कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ाई; 15 महीने से तिहाड़ में बंद हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- स्वाति मालीवाल मारपीट केस: पुलिस बिभव को मुंबई ले गई: दावा- केजरीवाल के PA ने आईफोन फॉर्मेट किया, डेटा किसी और को ट्रांसफर किया (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: मोदी बोले- सपा-कांग्रेस का सनातन से 36 का आंकड़ा: ये लोग हमारे धर्म को डेंगू-मलेरिया कहते हैं; सपा जाति देखकर नौकरी देती थी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: ममता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व जज पर एक्शन: EC ने 24 घंटे के लिए कैंपेन पर रोक लगाई, कहा- ये घटिया पर्सनल अटैक (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: यौन शोषण में कोर्ट का बृजभूषण से सवाल: गलती मानते हैं? जवाब- की नहीं तो मानें क्यों; मीडिया से बोले- शाम को आओ लटक जाऊंगा (पढ़ें पूरी खबर)
- डिप्लोमेसी: श्रीलंका बोला- भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता: भारत को खतरे में डालकर चीन से रिश्ते नहीं बनाएंगे; अच्छे पड़ोसी की तरह रक्षा करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: कांग्रेस नेता नाना पटोले का योगी को तंज: रावण ने भी भगवा पहनकर सीता हरण किया था, इसे पहनकर गलत नीतियों का समर्थन न करें (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: न वोट डाला, न प्रचार किया..अब पार्टी ने भेजा नोटिस: हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा से BJP ने 2 दिन में मांगा जवाब, विधायक को भी शो-कॉज (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिका बोला- भारत विरोधी रिपोर्ट्स झूठी, वहां धार्मिक स्वतंत्रता है: US मीडिया ने कहा था- भारत में मुस्लिम दरकिनार हुए, मोदी जीते तो खतरा बढ़ेगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: नेतन्याहू के खिलाफ जारी हो सकता है अरेस्ट वारंट: इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई जारी; आरोप- फिलिस्तीनियों पर हमले करवाए, गाजा को तबाह करने की कोशिश (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
93 दिन समुद्र की गहराई में रहने का रिकॉर्ड, दावा- उम्र 10 साल घटी
अमेरिका के रिटायर्ड नवल ऑफिसर जोसेफ दितुरी ने अटलांटिक महासागर की गहराई में रिकॉर्ड 93 दिन बिताए। उनका दावा है कि अब वे 10 साल जवान महसूस कर रहे हैं। दितुरी समुद्र के तल में 100 वर्ग फुट के पॉड में रहे। उन्होंने यह एक्सपेरिमेंट यह जानने के लिए किया कि पानी के नीचे दबाव वाले वातावरण में रहने से मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है। मेडिकल टेस्ट के मुताबिक, उनकी नींद में 60 से 66% तक सुधार हुआ है। कोलेस्ट्रॉल लेवल 72% कम हो गया। साथ ही सूजन और चोट के निशान लगभग आधे हो गए।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link