[ad_1]
ब्लास्ट के साथ कार में आग लग गई।
हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में गांव भालसी के पास एक हादसा हो गया। जहां एक सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। इसके बाद कार में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार 5 लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के वक्त पांचों कार के भीतर थे। स्थानीय लोगों और
.
कार में लगी आग को बुझाते हुए दमकलकर्मी।
सामने से आ गया था हैवी व्हीकल
जानकारी देते हुए एडवोकेट निशांत ने बताया कि वह मतलौडा का रहने वाला है। मंगलवार को वह अपने दोस्त सुशील, राकेश, पवन और सूरज सभी निवासी मतलौडा के साथ अपनी हुडंई एयूरा में सवार होकर मतलौडा से पानीपत की ओर आ रहा था।
रास्ते में राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक सामने से एक तेज रफ्तार हैवी व्हीकल आया। जिसने सामने से अचानक कट मारा। वन वे होने की वजह कार को सड़क किनारे कच्चे में उतारना पड़ा। जैसे ही कार नीचे उतारी, वह खेतों में जाकर घूम गई। इसके बाद कार एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे के दौरान सीएनजी किट में स्पार्किंग के साथ आग लग गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य किया और शीशे तोड़कर उन सभी को बाहर निकाला। वे जैसे ही बाहर निकले, कार में धमाके होने लगे। ब्लास्ट के साथ कार पूरी तरह आग का गोला बन गई।
[ad_2]
Source link