[ad_1]
चांदी के लिए मंगलवार का दिन ‘स्वर्णिम’ रहा। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी जबरदस्त उछली। 94,900 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर चांदी पहुंच गई। एक दिन में 1800 रुपए (1.93 फीसदी) की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
.
हाजिर बाजार में दिन मे चांदी 95,500 रुपए प्रति किलो तक बेची गई। उधर, साेना रिकॉर्ड स्तर से 600 रुपए प्रति दस ग्राम फिसल गया। जयपुर सर्राफा कमेटी के मुताबिक, शुद्ध साेने के भाव 76,100 तथा जेवराती साेना 71,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। तीन कारोबारी सत्र से चांदी हर दिन कीमत का नया रिकॉर्ड बना रही है।
शनिवार काे जयपुर में चांदी 92,100 रुपए प्रति किलो थी, जाे साेमवार काे बढ़कर 93,100 रुपए हाे गई। शुद्ध साेना भी 20 मई काे 76,700 तथा जेवराती साेना 72,100 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इस माह अब तक चांदी की कीमत 13.92 फीसदी और साेने की कीमत 3.18 फीसदी बढ़ी चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी तेजी का दाैर जारी रहने की संभावना है।
भास्कर एक्सपर्ट- कायनात चैनवाला, सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च), कोटक सिक्युरिटीज
चांदी… अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के मुकाबले दोगुनी तेजी
- इंटरनेशनल एक्सचेंज कॉमेक्स पर इस साल अब तक चांदी की कीमत सोने के मुकाबले दोगुनी यानी 30% से ज्यादा बढ़ चुकी है।
- फिलहाल चांदी की 60% से ज्यादा खपत इंडस्ट्री में हो रही है। इलेक्ट्रिक कारें, 5जी जैसे टेक्नोलॉजी में चांदी की खपत ज्यादा हो रही है।
- दुनियाभर के मनी मैनेजर को लगता है कि चांदी आगामी महीनों में भी सोने के मुकाबले ज्यादा तेजी दिखाएगी, लिहाजा उन्होंने खरीदारी बढ़ा दी है।
- 2016 के बाद चांदी की माइनिंग घटी है। डिमांड में सालाना 9% से ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है।
सोना… दुनिया में बढ़े रिस्क से बचाव के लिए डिमांड तेज
- इजराइल-हमास और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ईरान में राष्ट्रपति के निधन और हवाई दुर्घटना पर उठते सवालों ने दुनियाभर में तनाव बढ़ा दिया है।
- चीन, रूस, भारत जैसे देशों में सोने की खरीदारी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय बैंकों के साथ-साथ निवेश के लिए सोने की डिमांड भी तेज हुई है।
- इंटरनेशनल एक्सचेंज कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 2454 डॉलर (2 लाख रुपए) प्रति आउंस (31 ग्राम) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
- वैश्विक बाजार में इस साल सोने के दाम 15% से ज्यादा बढ़ चुके हैं। इससे भारत में भी महंगा हुआ है।
आगे क्या?
अगले तीन महीनों में दाम 98,500 रु. तक जा सकते हैं। विपरीत हालात में भी 85,000 रु. से ऊपर ही रह सकते हैं।
24 कैरेट सोने के दाम 75,500 रु. तक जो सकते हैं। रुझान पलटे तो भी 70,000 रु. से ऊपर जा सकते हैं।
इधर, देश में चांदी 92,873 रुपए में बिकी
सोना और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। चांदी की कीमत एक ही दिन में 6,500 रुपए (7.53%) बढ़कर 92,873 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट सोना 831 रुपए तेजी के साथ 74,214 और जेवराती सोने (22 कैरेट) की कीमत 761 रुपए बढ़कर 67,980 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की दो साल में सबसे बड़ी उछाल है। 2022 में इसके दाम एक ही दिन में 8.5% तक चढ़े थे। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, इससे पहले 17 मई को चांदी 86,373 रुपए के रिकॉर्ड स्तर तक थी। जेवराती सोना 18 अप्रैल को 67,305 रुपए और 24 कैरेट सोना 73,477 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर था।
[ad_2]
Source link