[ad_1]
प्रतापगढ़ कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशन में प्रतापगढ़ में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत देर रात शहर के एमजी रोड पर एक कोल्ड ड्रिंक सेंटर पर कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई। इस कार्रवाई के दौरान अवधि प
.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील पामेचा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एमजी रोड स्थित एक कोल्ड ड्रिंक सेंटर पर पहुंची। देर रात की गई इस कार्रवाई से शीतल पेय पदार्थ बेचने वालों में हड़कंप मच गया। दुकान पर एक्सपायरी डेट के शीतल पेय मिले। साथ ही छाछ की बोतलों पर मैन्युफैक्चरिंग डेट भी अंकित नहीं थी। चिप्स आदि भी एक्सपायरी डेट के मिले। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खराब सामग्री को नष्ट करवाते हुए चालानी कार्रवाई की। दुकानदार को साफ सफाई के लिए भी पाबंद किया गया।
[ad_2]
Source link