[ad_1]
हरियाणा के चरखी दादरी में बुधवार (22 मई) को राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी यहां पहुंचेगे। भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के लिए वे वोट की अपील करेंगे। बता दें कि
.
राहुल गांधी की जनसभा को देखते हुए चरखी दादरी में कई एकड़ में टेंट लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को रात भर टैंट लगाने व अन्य तैयारियां करने में लगे रहे। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता मंगलवार को लोगों को रैली का न्यौता देने में लगे रहे। मौके पर मौजूद युवा कांग्रेसी नेता रब्बू पवार ने बताया भाजपा की नीतियों से लोग तंग आ चुके हैं जिसके कारण यहां हजारों की तादाद में लोग पहुंचेंगे।
तीन जिलों के बीच में रैली स्थल
चरखी दादरी में बुधवार को होने वाली कांग्रेस की रैली को काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी की रैली के बाद कांग्रेस में गुटबाजी पर विराम लगेगा। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों जिलों के बीच में पड़ने वाले चरखी दादरी में रैली का आयोजन किया जा रहा है। ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को अधिक दूरी तय ना करना पड़े और अच्छी-खासी भीड़ पहुंच सके।
सभी बड़े नेताओं के पहुंचने का दावा
हाल ही में कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के नेताओं पर अनदेखी व उन्हें खत्म करने के प्रयास के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पार्टी में गुटबाजी हावी होती नजर आ रही थी। लेकिन उसके बाद से राव दान सिंह व उनके बेटे राव अक्षत ने चरखी दादरी में बार-बार कहा है कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है और मिस कम्युनिकेशन के कारण वो सब हुआ था किरण चौधरी उनके लिए सम्मानित हैं।
[ad_2]
Source link