[ad_1]
अंतिम अंक 1 से 6 तक वाले भी आवेदन कर सकेंगे, आवेदन पर्ची दिखाने पर नहीं कटेगा चालान पांच साल पुराने वाहनों पर हाई सिक्याेरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए 40 दिन का समय शेष रह गया है। इस दौरान केवल अब जिन वाहनों के पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 7
.
वहीं अंतिम अंक 1 से 6 तक वाले भी आवेदन कर सकेंगे, आवेदन पर्ची दिखाने पर उनका चालान नहीं काटा जाएगा। निर्धारित समय पर वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगने पर ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसीएस परिवहन श्रेया गुहा ने एडीजी ट्रैफिक को एक पत्र लिखा है।
ऐसे कर सकेंगे नई नंबर प्लेट के लिए आवेदन
नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिक काे सियाम सॉफ्टवेयर पर जाना हाेगा। सबसे ऊपर की लाइन में बुक एचएसआरपी पर अप्लाई करना होगा। इसके बाद एक फॉर्मेंट खुलेगा। जिसमें वाहन की डिटेल भरनी होगी। इसके बाद नियम व शर्त के हिसाब से कार्रवाई करनी हाेगी।
इसके बाद जिस कंपनी का वाहन होगा। वाहन की कंपनी चुननी पड़ेगी। क्लिक करने पर शहर और डीलर्स का नाम चयन करना हाेगा। चयन करने पर नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन तारीख और फीस भरने के बाद स्लीप लेनी हाेगी। निर्धारित तारीख काे संबंधित डीलर पर जाकर प्लेट लगवानी हाेगी।
ये रहेगी दर : दुपहिया वाहन के लिए 425 रुपए, कार के लिए 695, मध्यम और भारी वाहन के लिए 730 रुपए और टैक्टर-कृषि कार्य से जुडे वाहनों के लिए 495 रुपए की है।
[ad_2]
Source link