[ad_1]
.
संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में अंतर मदनीय प्रतियोगिताओं में सामाजिक कुरीतियों खास तौर पर समाज में बढ़ते हुए आतंकवाद पर प्रहार किया है। बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से इन कुरीतियों का विरोध किया और इनको समाज से हटाने के लिए स्लोगन लिखे। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, कार्ड मेकिंग और पोस्टर मेकिंग के माध्यम से समाज में फैली हुई बुराइयां जैसे बढ़ता हुआ आतंकवाद, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, चाइल्ड लेबर, एडिक्शन ऑफ़ ड्रग्स, डॉवरी सिस्टम, करप्शन आदि पर प्रहार किया।
कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने एंटी टेररिज्म डे पर कार्ड मेकिंग के जरिए समाज को जागरूक किया। भूवी, जय, रुद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं चार्वी और जतिन द्वितीय स्थान पर रहे और प्रांजल और देव ने तृतीय रहे। समाज की कुरीतियों को दिखाते हुए यशिका प्रथम स्थान पर रही हैं वहीं आकाश, भूमि, नीति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और भूपेश तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा नौवीं से बारहवीं में कला का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में इशांत, शुभम ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं प्राची और रचना ने द्वितीय स्थान और दीपांशु, नवनीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में लोगों को जागरुक करते हुए आतंकवाद विरोधी पोस्टर बनाए। ह्यूमन ट्रैफिकिंग और ड्रग्स एडिक्शन के खिलाफ हुई प्रतियोगिता में देव ने प्रथम, रेयान द्वितीय, चिराग व सोनाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं में आस्था प्रथम, साक्षी और यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने विद्यार्थियों को भविष्य का कर्णधार बताते हुए समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया।
[ad_2]
Source link