[ad_1]
सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर रोड पर पहाड़ियों के पास लेपर्ड ने सांभर का शिकार किया। लेपर्ड शिकार को घसीटकर चट्टान की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ गई। भीड़ को देखकर लेपर्ड चट्टान पर चढ़ गया। मामला मंगलवार दो
.
सांभर की गर्दन को मुंह में दबाकर चट्टान की ओर ले जाता लेपर्ड।
जानकारी के अनुसार, मंत्री संजय शर्मा सरिस्का पहुंचे थे। वे यहां पांडुपोल हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर से ढाई किमी पहले लौटते समय भीड़ देखकर रुक गए। सड़क किनारे लेपर्ड ने एक सांभर का शिकार किया था। एक और सांभर पास ही में खड़ा था।
मंत्री संजय शर्मा ने पांडुपोल हनुमान जी के दर्शन किए। लौटते हुए यह वीडियो शूट किया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि इसे कार से शूट किया गया है। इस दौरान चट्टान की तरफ लेपर्ड सांभर की गर्दन को पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहा है। गाड़ियों के शोर से लेपर्ड सड़क की ओर देखता है और भाग कर चट्टान में छिप जाता है।
सरिस्का में 400 से ज्यादा लेपर्ड
सरिस्का जंगल में लेपर्ड की संख्या 400 से भी ज्यादा है। वैसे वन विभाग के पास सटीक आंकड़ा नहीं है। जब वन्य जीव गणना होती है, तक यही कहा जाता है कि लेपर्ड की संख्या काफी अधिक है। असल में बफर जोन में ही 50 से अधिक लेपर्ड हो सकते हैं।
पढ़ें ये खबर भी…
सांभर के बच्चे को मुंह में लेकर घूमता रहा बाघ:आधे घंटे तक की अठखेलियां, फिर बिना शिकार किए छोड़ दिया
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो पार्क के जोन नंबर 2 का है। वीडियो में बाघ मुंह में सांभर के बच्चे को दबाकर घूमता रहा। इस दौरान टाइगर ने सांभर के बच्चे के साथ 30 मिनट तक अठखेलियां की। (पढ़ें पूरी खबर)
लेपर्ड ने 3 सेकेंड में लंगूर को दबोचा, VIDEO:जंगल में खींचकर ले गया, शिकार करते देख पर्यटक हुए रोमांचित
सरिस्का टाइगर रिजर्व में लेपर्ड ने 3 सेकेंड में लंगूर का शिकार किया। यह देख जंगल में सफारी के लिए पहुंचे पर्यटक रोमांचित हो गए। एक पर्यटक ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। शिकार मंगलवार शाम 5 बजे किया था, इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link