[ad_1]
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने सोमवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जिसमें राजसमंद जिले का 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। जिले में कुल 440 छात्रों ने परिक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया उसमें से 437 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 270 छात्र व 167 छात्राएं उपस्थित रही। 270 छात्रों मे से 233 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए है जबकि 37 छात्र सेकेंड डिवीजन से पास हुए। वही परीक्षा में भाग लेने वाली 167 छात्राओं में से 149 फर्स्ट डिवीजन, 17 सेकेण्ड डिवीजन, जबकि 1 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन से पास हुई है। जिले में साइंस का कुल परीक्षा परिणाम 98.08 प्रतिशत रहा। सांइंस में 1992 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया उसमें 1980 छात्रों ने परीक्षा दी। राजसमंद में आर्टस सब्जेक्ट में जिले का कुल परिणाम 97.64 प्रतिशत रहा। आर्टस में 9016 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 8902 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा में बैठे 3814 छात्रों में से 2134 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए, 1482 छात्र सेकेंड डिवीजन से पास हुए जबकि 198 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए।
[ad_2]
Source link