[ad_1]
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डूंगरगांव स्टूडेंट बाली मेहर ने कला वर्ग में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है।
झालावाड़ जिले की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डूंगरगांव स्टूडेंट बाली मेहर ने कला वर्ग में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। बाली मेहर ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूल में बेहतर पढ़ाई होती है, लेकिन स्टूडेंट्स को भी मेहनत करनी पड़ती है।
.
डूंगरगांव निवासी बाली मेहर ने बताया कि उसने 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए मई महीने से ही पढ़ाई शुरू की थी। प्रतिदिन केवल 4 घंटे पढ़ाई की है। बाली मेहर ने बताया कि गांव में पढ़ाई का वातावरण नहीं है, लेकिन उसने नियमित पढ़ाई जारी रखी और सफलता हासिल की है। झालावाड़ जिले में कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 95.86 रहा है।
आरएएस बनना चाहती हैं बाली मेहर
12वीं क्लास में जिले में टॉपर रही बाली मेहर ने बताया कि आरएएस अफसर बनना उनका सपना है, लेकिन उसकी पारिवारिक स्थिति कमजोर है। उसने इस सपने को पूरा करने के लिए बताया कि वह पहले टीचर की तैयारी कर रही है। इसकी कोचिंग भी शुरू कर दी है। झालावाड़ शहर में रहकर वर्तमान में परीक्षा के बाद से ही कोचिंग कर रही है। इसमें उसको सफलता जरूर मिलेगी। टीचर बनने के बाद आर्थिक स्थिति में सपोर्ट लेकर वह आरएएस अफसर बनेगी। वर्तमान में बाली मेहर झालावाड़ में बीएसटीसी की कोचिंग कर रही है।
माता-पिता करते हैं मजदूरी
डूंगरगांव निवासी बाली मेहर ने बताया कि उसके परिवार की स्थिति बहुत कमजोर है, लेकिन भाई बहनों की पढ़ाई में अच्छी रुचि होने के कारण माता-पिता मजदूरी करके बच्चों को पढ़ा रहे हैं। पिता के पास करीब दो बीघा जमीन है। ऐसे में खेतों में सीजन होने पर माता-पिता गांव के अन्य खेतों पर दोनों मेहनत मजदूरी करके पढ़ाई में सपोर्ट कर रहे हैं। इसका एक भाई बालमुकुंद मेहर भी बीएसटीसी की पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि माता-पिता के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक उनको गाइड करके सपोर्ट करते हैं।
[ad_2]
Source link