[ad_1]
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 350 किलो नकली पनीर कराया नष्ट।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रीको स्थित एक फैक्ट्री में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली पनीर नष्ट कराया है। मौके पर बुलाई गई चल प्रयोगशाला में पनीर के सैंपल फेल होने पर करीब 350 किलो पनीर को चंबल के बीहड़ो में बने डंपिंग यार्ड में जाकर नष्ट कराया
.
कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर रीको स्थित तांबी चिलिंग प्लांट पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में बदबूदार पनीर मिलने पर उसके सैंपल भरे गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मौके पर पनीर के प्रथम दृष्टया मिलावटी होने के सबके चलते चल प्रयोगशाला को बुलाया गया। जहां मौके पर ही पनीर के सैंपल लिए गए।
स्वास्थ्य अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि चल प्रयोगशाला में पनीर के सैंपल फेल आने के बाद करीब 350 किलो पनीर को डंपिंग यार्ड में ले जाकर नष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि पनीर के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link