[ad_1]
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के झोझू कलां क्षेत्र में चोर गिरोह लगातार किसानों को अपना निशाना बना रहा है। तीन दिन पहले जहां मंदौला के आधा दर्जन किसानों के बोरवेल से बिजली केबल चोरी कर किसानों को नुकसान पहुंचाया था। वहीं अब गांव झोझू कलां में 7 किसानों
.
पुलिस को दी शिकायत में झोझू कलां निवासी किसान शमशेर ने बताया कि उसके खेत में से बोरवेल की 200 फीट बिजली केबल चोरी कर ली गई। इसके अलावा उनके गांव के संजीव की 150 फीट, अमर सिंह की 50 फीट, बलवान की 40 फीट, बिल्लू की 30 फीट व सोनू के बोरवेल से 30 फीट बिजली केबल चोरी कर ले गए।
किसानों ने बताया कि बिजली केबल चोरी होने से एक ओर उन्हें जहां आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर उनके बोरवेल बंद पड़े हैं और तेज गर्मी के मौसम में फसलों की सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। शमशेर ने पुलिस को शिकायत देकर किसानों की चोरी हुई बिजली केबल बरामद करने व चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। झोझू कलां थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link