[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Brij Bhushan Sharan Singh Case : देश की कुछ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के केस में औपचारिक रूप से आरोप तय किए हैं। बृज भूषण शरण सिंह पर कानून की सात धाराओं के तहत चार्ज फ्रेम किए गए हैं। भाजपा सांसद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वो मुकदमे का सामना करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत में जज ने भाजपा सांसद से कहा कि उनके खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं लिहाजा क्या वो अपनी गलती मानना चाहते हैं? इसपर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ‘कोई सवाल ही नहीं है, जब कोई गलती की ही नहीं तो मानना कैसा।’ जिसके बाद अब बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के मामले में ट्रायल शुरू किया जाएगा।
CDR और विदेश यात्रा के दस्तावेज की मांग
इसी के साथ बृज भूषण शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI)के प्रमुख के तौर पर विदेश यात्रा से जुड़े दस्तावेज और सीडीआर की मांग करते हुए एक याचिका भी अदालत में लगाई है। अदालत में बृज भूषण के वकील ने कहा कि उनका तर्क यह है कि विदेश में जिस होटल में खिलाड़ी ठहरे थे वो खुद उस होटल में ठहरे ही नहीं थे। बृज भूषण की याचिका पर अदालत ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। इस मामले में अब 1 जून को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी।
मेरे पास पक्के सबूत हैं – बृज भूषण शरण सिंह
बृज भूषण शरण सिंह ने यौन शोषण के आरोपों पर मीडिया से बातचीत में यह भी कहा, ‘ये सब झूठे मामले हैं। दिल्ली पुलिस को साबित करना है कि मेरे खिलाफ क्या सबूत हैं। जो न्यायपालिका की प्रक्रिया है उसके साथ चलना होगा। चार्जशीट हुई है उसे मैंने कबूल किया है। अब दिल्ली पुलिस को साबित करना होगा कि उसके पास क्या सबूत हैं। मेरे पास बेगुनाही के पक्के सबूत हैं।’
[ad_2]
Source link