[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। AAP सांसद मालीवाल की पिटाई करने के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई ले जाकर अपनी जांच बढ़ाएगी। दरअसल पुलिस को शक है कि बिभव कुमार ने अपना फोन मुंबई में ही फॉर्मेट किया है। इधर इस मुद्दे ने दिल्ली की तपिश के बीच सियासी तापमान को भी बढ़ा दी है। बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के अंदर जो कुछ भी हुआ है उससे आप सरकार की सच्चाई सामने आ गई है। घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली के लोगों के दिमाग में कई सवाल बाकी हैं। इसी के साथ सुधांशु त्रिवेदी ने करीब 29 साल पहले लखनऊ के एक गेस्ट हाउस में मायावती के साथ हुए कांड की याद दिलाते हुए कहा है कि उस वक्त मायावती थीं और आज स्वाति हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, केजरीवाल वही नेता हैं जो यह का करते थे कि वो तीन कमरों के घर में रहेंगे और उनका घर चौबीस घंटा खुला रहेगा। कोई भी किसी वक्त आकर उनसे मुलाकात कर सकते हैं लेकिन आज वो शीशमहल में रह रहे हैं और फिर अप्वाइंटमेंट लेने पर ही लोगों से मुलाकात करते हैं। उन्होंने अपनी सांसद से कहा कि उन्होंने कई अप्वाइंटमेंट नहीं लिया इसलिए मैं उनसे नहीं मिलूंगा। मेरा अगला सवाल है कि उस दिन बिभव कुमार सीएम हाउस के अंदर थे। जो कि आज तकनीकी रूप से कुछ भी नहीं हैं। वो ना तो किसी सरकारी पद पर हैं और ना हीं किसी राजनीतिक पद पर। अगर वो मुख्यमंत्री के आवास पर थे तब उनका अप्वाइंटमेंट कहां है? अप्वाइंटमेंट सूची दिखाइए कि वहां बिभव कुमार ने इजाजत ली थी या नहीं। अगर अप्वाइंटमेंट नहीं था तो फिर किस हैसियत से बिभव कुमार सीएम आवास में मौजूद थे?’
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हो रहा है कि एक सांसद अपनी ही पार्टी जो कि सत्ता में भी है उसपर इस तरह का आरोप लगा रही हैं। घटना सीएम के आवास पर हुई है। इसी तरह साल 1995 में मायावती ने भी इसी तरह का आरोप समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगाया था। उन्होंने कहा था, ‘समाजवादी पार्टी के गुंडे मेरी जान लेना चाहते थे। उस वक्त वो लखनऊ का गेस्ट हाउस था। इस बार तो सीएम हाउस का केस है और यह तो और भी गंभीर है।
इस मसले पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर तरह का झूठ बोलेंगे लेकिन वो स्वाति मालीवाल पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे। स्वाति मालीवाल के साथ उनके ही आवास पर बदसलूकी की गई है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आपकी उपस्थिति में, आपके घर में, आपकी जानकारी में, आपके सचिव द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई तो आप इसपर चुप क्यों हैं?
[ad_2]
Source link