[ad_1]
PHED कार्यालय में पहुंचे महिला पुरुष।
अलवर शहर के निकट तूलेड़ा ग्राम पंचायत के तूलेड़ा गांव में पानी का संकट बढ़ गया। 45 डिग्री तापमान में महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। पशुओं को पानी नहीं मिल पाता है। टैंकर से पानी डलना कम हो गया। इस कारण गांव के महिला पुरुष जलदाय विभाग क
.
जिला पार्षद जगदीश जाटव ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने आते ही टैंकर बंद कर दिए। पहले की सरकार में 10 टैंकर लगे हुए थे। बोर तीन हो चुके हैं। वे चालू नहीं हैं। बोर चालू नहीं होने से दिक्कत है। महिलाएं करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लेकर आती हैं। पशुओं के लिए पानी लाना मुश्किल हैं। हम जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने आए हैं। जल्दी समाधान नहीं किया तो घेराव किया जाएगा।
तूलेड़ा गांव की महिला चंद्रो ने कहा कि पानी नहीं होने से दुखी हैं। बच्चे भी परेशान रहते हैं। अब अधिक समस्या हो गई है। कुछ दूर से पानी लाने जाते हैं। अब दूसरे लोग भी पानी देने से मना कर देते हैं। कई बार टैंकर डलवाते हैं। लेकिन कोई सुध नहीं लेता है। महिला कमला ने कहा कि पशुओं को पूरा पानी नहीं मिलता है। चार पांच साल से पानीका अधिक संकट हुआ है। पशुओं के लिए पानी का टैंकर नहीं डलवा पाते हैं। कई किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है।
[ad_2]
Source link