[ad_1]
सीसीटीवी में कैद हुआ क्लब में मारपीट और तोड़फोड़ का घटनाक्रम।
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्ष व विश्वदीप द्वारा साथियों के साथ मिलकर विधायकपुरी इलाके में सिविल लाइंस फाटक के पास स्थित एक क्लब में तोड़फोड़ व बाउंसरों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने वाले
.
पूरे प्रकरण में क्लब के बाउंसर की तरफ से विधायकपुरी, एक पक्ष की तरफ से बनीपार्क व दूसरे पक्ष की तरफ से वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में सबसे पहली एफआईआर विधायकपुरी थाने में डियोर क्लब के बाउंसर संदीप मौर्य ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि रात को क्लब बंद होने के बाद 12:30 बजे हर्ष, जीतू चौपड़ा, मौगी, अंकित, हनीठाकुर, सलमान, आशीष शर्मा, विश्वदीप सिंह व अभिषेक शर्मा सहित 15-20 लोग आए, जिन्हें मना करने पर महिला बाउंसर सहित सभी के साथ गाली-गालौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद सिक्योरिटी मैनेजर प्रताप सिंह सहित अन्य को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस दौरान कुछ लोगों ने यहां पर बीच-बचाव करने का प्रयास भी किया था।
उसके बाद दूसरा मुकदमा बनीपार्क थाने में टोडरमल मार्ग स्थित हिमलक्ष हाउस के सिक्योरिटी गार्ड सुरेश यादव ने दर्ज करवाया कि रात को 2:30 बजे मै साथी गार्ड प्रहलाद के साथ बैठा था तभी अचानक दो गाड़ियों में भरकर आए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हल्ला होने पर मकान मालिक भी जग गए थे। उन्होंने देखकर बताया कि इनमें संदीप शेखावत, पवन सैनी व कार्तिक राठौड़ शामिल है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनके साथ लूटपाट भी करके ले गए।
30-40 साथियों ने किया हमला
इधर तीसरा मुकदमा कल्याणा कॉलोनी खातीपुरा निवासी प्रदीप सिंह राठौड़ ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात को सवा 3 बजे विश्वजीत व जीतू चौपड़ा करीब 30-40 साथियों के साथ आए और घर के बाहर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो व अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ साथियों ने हमला करने का प्रयास भी किया।
इधर, पूर्व मंत्री खाचरियावास का कहना है कि घटना के वक्त उनका कोई भी भतीजा क्लब में मौजूद नहीं था और ना ही फुटेज में आ रहा है। कुछ लोग उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर उनका नाम वायरल कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link