[ad_1]
भैंरू बाबा मंदिर में चल रहे भैंरू बाबा के वार्षिक बड़े लक्खी मेले का समापन सोमवार शाम पांच बजे धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
.
मेले के दौरान भीषण गर्मी में हजारों श्रद्धालुओं ने करीब तीन घंटे तक लाइन में लगकर भैंरूबाबा की पूजा अर्चना की। इस मौके नव विवाहितों ने जात भी लगाई।
मेले में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अनेक राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भैंरू बाबा जोहड़ी में स्नान किया। भैंरू बाबा मंदिर कमेटी अध्यक्ष समाजसेवी हरिराम गुर्जर ने बताया कि इस मौके मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
मेले में पुलिस प्रशासन, भैरू बाबा मंदिर कमेटी, श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति सहित अनेक समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने सेवाएं दी।
इस अवसर पर समाजसेवी हरिराम गुर्जर, प्रकाश सारस्वत, नायब तहसीलदार रामनिवास बोचल्या, पटवारी शीशराम चाहर, कैलाश चंद छीपा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
[ad_2]
Source link