[ad_1]
झज्जर में भाजपा रैली काे संबोधित करते हुए अमित शाह।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को हरियाणा के झज्जर में भी भाजपा की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस व राहुल गांधी पर अटैक करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) 400 पार सीट जीतने वाली है। जो यह राहुल बाबा हैं, ना
.
अमित शाह झज्जर के महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम में रोहतक लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के लिए जनता से वोट अपील करने पहुंचे थे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया l
झज्जर में भाजपा रैली के मंच पर गदा उठाकर अभिवादन स्वीकारते अमित शाह।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एक तरफ 12 लाख करोड रुपए का घोटाला करने वाले इंडिया गठबंधन के लोग हैं और दूसरी और 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। जिनके ऊपर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, वे नरेंद्र मोदी हैं l 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और 6 जून को राहुल बाबा छुट्टी मनाने विदेश जाएंगे l
उन्होंने कहा कि एक और आरक्षण को संरक्षण देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी और मुसलमान को आरक्षण देकर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन कर मुसलमान को देने वाली कांग्रेस पार्टी। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में झूठ फैला रही है कि अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूर्ण बहुमत आया तो भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी। लेकिन मैं झज्जर की धरती पर खड़ा होकर कहता हूं जब तक भाजपा का एक सांसद भी लोकसभा में है, आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लग सकता l
गृहमंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहती है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने बेटे को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उनका ध्यान हरियाणा के विकास में नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश के युवाओं के भविष्य को बेहतर और सुनहरा करने में रहता है l
[ad_2]
Source link