उपेंद्र तिवारी
दुद्धी| पूरे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस जागरूकता अभियान में स्कूली छात्र छात्राओ की अहम भूमिका रही है | सोमवार को इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज ,राजकीय इंटर कालेज व सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज के छात्र छात्राओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न स्लोगन जैसे ‘भारत के गणतंत्र का यह उत्सव अनमोल ,चलों करें मतदान हम बजा बजा कर ढोल’ , ‘लोकतंत्र का पर्व है चलों चुने हम अपनी सरकार ,अपनी मत की शक्ति का इस बार करे इजहार ‘लिखे तख्तियां लिए मतदाता जगरूकता रैली निकाली और क़स्बे के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया|रैली विद्यालय से निकल कर काली मंदिर तिराहा पहुँचा फिर वहां से घूमकर टाउन क्लब दुद्धी पहुँचा फिर वहां से जन जागरूकता फैलाते हुए राजकीय बालिका इंटर कालेज विद्यालय पहुँचा|इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेश राय विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने तीनों स्कूल के छात्र छत्राओं व विद्यालय के अध्यापकों को प्रधानाचार्यो को मतदाता शपथ दिलाई इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ,इसके बाद अधिकरियों ने रैली की अगवानी भी किया |
इस मौके पर गायिका अध्यापक ओबरा पूनम रानी , बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक आनंद त्रिपाठी ,जीजीआईसी की प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ श्वेता सिंह ,संगीता सिंह ,डॉ रीतिका श्रीवास्तव ,डॉ दिव्या राम ,शोभा यादव ,डॉ प्रीति शर्मा ,कुसुम सिंह,अर्चना सिंह ,मनीषा ,गीता ,जीआईसी के प्रिंसिपल डॉ अजय सिंह ,संजीव कुमार गुप्ता ,फैजान ,अभिजीत त्रिपाठी ,संजय सिंह के अलावा सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक आरपी श्रीवास्तव ,आदर्श तिवारी ,जगत नारायण के साथ मतदान नोडल प्रभारी सहायक अध्यापिका वर्षा मौजूद रहीं|