[ad_1]
हाथरस जिला अस्पताल
– फोटो : संवाद
विस्तार
अभी तक डायरिया मासूमों के लिए जानलेवा साबित हो रहा था, लेकिन अधेड़ भी डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। 20 मई को डायरिया की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए शहर के बागला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली सदर क्षेत्र के नाई का नगला निवासी हर प्यारी देवी (55) पुत्र प्रमोद कुछ दिनों से उल्टी और दस्त से पीड़ित थीं। परिजनों द्वारा उन्हें नजदीकी चिकित्सक से दवा भी दिलाई थी, लेकिन इसके बाद भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। 20 मई की सुबह एकाएक उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई।
आनन-फानन परिजन उन्हें इलाज के लिए शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। रोते-बिलखते हुए परिजन शव को लेकर घर चले गए।
[ad_2]
Source link