[ad_1]
हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना के इंडरी रोड पर स्थित एक प्लाईवुड की फैक्ट्री में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गयी। आग की लपटें उठती देख कर प्लांट में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री में लकड़ी के टुकड़े, प्लाई के टुकड़े व फाइबर के टुकड़ों ने आग पकड़ ली और कुछ देर में ही ये फैल गई। जब आग लगी, तब फैक्ट्री में लंच टाइम था और अधिकतर मजदूर खाना खा रहे थे। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में 4 घंटे लगे। जानकारी अनुसार सोहना इंडरी मोड पर इंफ्रा प्रोडक्ट के नाम से प्लाईवुड की फैक्ट्री है। इसके मालिक विनोद डागर ने बताया कि दोपहर को अचानक आग लग गई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर सोहना, तावड़ू, नूंह से चार गाड़ियां बुलाई गई। फायर ब्रिगेड के सुपरवाइजर जयवीर ने बताया कि कंपनी में फाइबर व प्लाई बनता है। फैक्ट्री में भारी मात्रा में लकड़ी के टुकड़े व फाइबर की कतरन पड़ी थीं। इस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से बार-बार पानी लगाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग की खबर पाते ही रोजका थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
[ad_2]
Source link