[ad_1]
शहर से कोचिंग छात्र के लापता होने के मामले कम नहीं हो रहे। अब एक ओर स्टूडेंट के महावीर नगर इलाके से लापता होने का मामला सामने आया है। हालांकि राहत की बात ये कि चौथे दिन कोचिंग छात्र की लोकेशन तिरुवनंतपुरम में मिली है। छात्र के परिचित ने बताया कि छात्
.
जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय स्टूडेंट बिहार बिहार के दरभंगा का रहने वाला है, 12 वीं में पढ़ाई करता है। पिछले एक साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा है। कोटा में महावीर नगर सेंकड में किराए से रह रहा है। स्टूडेंट 15 मई की रात 7 बजे बिना किसी की बताए ट्रॉली बैग लेकर निकला था। जो वापस नही लौटा। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, स्टूडेंट अपने गांव भी नहीं पहुंचा। जिसके बाद 16 मई को महावीर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। छात्र के पिता भी बिहार से कोटा पहुंचे।
इससे पहले 8 मई को केशवपुरा इलाके से सिविल ब्रांच से बीटेक किया हुआ जय भी बिना बताए घर से निकला था। जो वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों ने 9 मई को महावीर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
-12 मई को कुन्हाड़ी में रहने वाला 19 साल का छात्र नोट लिखकर घर से लापता हो गया था। जो 24 घंटे बाद यूपी के कुशीनगर में मिला। मोहनगंज थाना तारापुर जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला स्टूडेंट कोटा में रहकर नीट यूजी की तैयारी करने कोटा आया है।
-6 मई को गंगापुर जिले के बामनवास से निवासी 19 साल का कोचिंग छात्र बिना बताए गायब हुआ। उसने परिजनों को मोबाइल पर मैसेज भी किया गया था। जिसमें लिखा था कि, ‘मैं 5 साल के लिए जा रहा हूं, आगे की पढ़ाई नहीं करनी। परिजन व पुलिस उसकी तलाश कर रही है। राजेंद्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने के लिए कोटा आया है।
[ad_2]
Source link