[ad_1]
08:39 AM, 20-May-2024
हमीरपुर में सरीला के जीआईसी इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 90 में ईवीएम खराब हुई। लगभग 15 मिनट बात ईवीएम को सही कर मतदान शुरू हुआ।
08:30 AM, 20-May-2024
लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
बांदा के मतदाताओं में वोट को लेकर उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखी।
08:28 AM, 20-May-2024
लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
हमीरपुर में पौथिया के बूथ संख्या 188 में सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति ने मतदान किया। वहीं शहर के जीजीआईसी बूथ संख्या 102 में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने वोट डाला।
08:24 AM, 20-May-2024
लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट मतदाता केंद्र पर एक साथ वोट डालने पहुंची महिलाएं। अपने मताधिकार का प्रयोग कर पहले मतदान बाद में जलपान का संकल्प पूरा किया।
08:21 AM, 20-May-2024
लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
फतेहपुर में राजरानी 90 वर्षीय ने मतदान किया। अजय कुमार ने पहली बार मतदान कर बताया कि राष्ट्र के निर्माण व सरकार बनाने का सपना पूरा हुआ। सभी से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।
08:12 AM, 20-May-2024
साध्वी निरंजन ज्योति ने किया मतदान
– फोटो : अमर उजाला
हमीरपुर में श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में फतेहपुर से भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने बूथ संख्या 7 में मतदान किया।
08:09 AM, 20-May-2024
लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
बांदा में उच्च प्राथमिक विद्यालय लाल थोक में बूथ पर लंबी लाइन दिखी। वहीं पुलिसकर्मी मतदाताओं के पहचान पत्र चेक करते नजर आए।
08:06 AM, 20-May-2024
लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
बांदा में सुबह से ही प्राथमिक विद्यालय बदौसा में वोट डालने के लिए लंबी लाइन लगी। वहीं फतेहपुर में बिंदकी के होली चिल्ड्रन स्कूल के बूथ में 30 मिनट तक ईवीएम नहीं चली।
08:03 AM, 20-May-2024
जिलाधिकारी व एसपी ने किया मतदान
– फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट में मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग सेंटर के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई। हमीरपुर में शहर के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी व एसपी ने मतदान किया।
07:59 AM, 20-May-2024
जालौन-गरौठा-भोगनीपुर
कुल मतदाता- 20,06,129
कुल प्रत्याशी- 8
प्रमुख प्रत्याशी
भाजपा – भानुप्रताप वर्मा
गठबंधन – नारायणदास अहिरवार
बसपा – सुरेश चंद्र गौतम
फतेहपुर
कुल मतदाता- 19,35,891
कुल प्रत्याशी- 15
भाजपा – साध्वी निरंजन ज्योति
सपा – नरेश चंद्र उत्तम
बसपा – मनीष सिंह सचान
[ad_2]
Source link