[ad_1]
रविवार को पंचकूला सेक्टर-16 िस्थत अग्रवाल भवन में दैनिक भास्कर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि नगर निगम के कमिश्नर एवं एडीसी सचिन गुप्ता व डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने अलग-अलग स्कूलों की पहली से चौथी क्लास में बेहतर
.
खासकर पैरेंट्स जिस तरह की उम्मीद या अकांक्षा बेटों से रखते हैं कि वह इंजीनियर, डॉक्टर या बड़ा अधिकारी बनेगा, ठीक उसी तरह की उम्मीद या अकांक्षा बेटियों से भी रखनी चाहिए ताकि बेटियां बेटों के समान समाज का नाम रोशन करें। पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर एवं एडीसी सचिन गुप्ता ने बताया कि दैनिक भास्कर की ओर से बेटियों को आगे लाने के लिए बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मैं कार्यक्रम में मौजूद सभी पैरेंट्स से एक रिक्वेस्ट करूंगा कि वह बेटियों को बेटे के समान आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म दें ताकि वह भी आगे जाकर अपना बेहतर भविष्य बना सकें। उसका उदाहरण है कि पिछले 10 से 15 सालों में बड़ा बदलाव आया है। लड़कियां पिछले कुछ सालों में बोर्ड रिजल्ट हो या फिर किसी कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स, लड़कों से आगे रही हैं। मैं सभी पैरेंट्स को यही कहूंगा कि इन बच्चों का जिस क्षेत्र में इंटरेस्ट होगा उन्हें वही करने देना। उन पर डॉक्टर, इंजीनियर या आईएएस बनने का दबाव मत डालना।
[ad_2]
Source link