[ad_1]
जालोर में एक मकान में बार बार चोरी की वारदात हो रही है। मकान मालिक जयपुर गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान से सोने चांदी के जेवर और एक लाख अस्सी हजार रुपए की चोरी कर ली। मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की इन्द्रपुरी कॉलोनी का है।
.
पीड़ित रमेश रमेश पुत्र मंगलराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- मेरा मकान जालोर में सुन्देलाव तालाब के पास है। 7 मई को परिवार सहित जयपुर गया था। मकान के लॉक लगा कर पडोसी हीराराम पुत्र रतनाराम को चाबी दे गया था।
मकान की निगरानी के लिए हीराराम मेरे मकान में सोता था। 17 मई को जयपुर से लौटा तो हीराराम से चाबी लेकर मकान का लॉक खोला। अंदर देखा तो दो कमरों के लॉक टूटे हुए थे। तिजोरी में रखी सोने की एक चेन, एक जोडी लूंग, कंठी, माताजी का फूल, चांदी की अंगूठी व एक पायल जोड़ी सहित 1 लाख 80 हजार रुपए चोरी हो गए थे।
हीराराम ने बताया कि 16 मई की रात वह रमेश के मकान में सो रहा था। रात 11 बजे रमेश के घर से फोन आया तो वह अपने घर चला गया था। इसी दौरान चोरी हो गई। रमेश ने बताया कि उसके मकान में पिछले तीन साल में तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है। 2022 में पहली बार चोरी हुई थी। चोर घर के आंगन से लोहे का सामान ले गए थे। दूसरी बार 2023 में चोरी हुई। इसमें ऑटो टैक्सी का इंजन ले गये थे।
चोरी के बाद घर में बिखरा सामान व टूटे तिजोरी के लॉक।
[ad_2]
Source link