प्रयागराज, विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान का 28वाॅ वार्षिक अधिवेशन (20वाॅ साहित्य मेला) मंगलुरु, कर्नाटक में 7, 8 जून 2024 को होगा। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से संस्थान के प्रतिनिधि, हिन्दी व समाज प्रेमी विद्वानों ने सहभागिता हेतु स्वीकृति प्रेषित की है। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव डाॅ0 गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी ने बताया कि हिन्दी की सेवा व समाज सेवा को पूर्णतः समर्पित संस्थान 15 जून को अपने स्थापना के 28वें पड़ाव पर पहुंचेगा। पहले केवल प्रयागराज तक सीमिति अधिवेशन, अब उत्तर प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में गत तीन वर्षो से हो रहा है। इसी कड़ी में 7 जून उद्घाटन सत्र में ‘हिन्दीतर राज्यों में हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार’ विषय पर केन्द्रित संस्थान की हिन्दी मासिक पत्रिका ‘विश्व स्नेह समाज’ के विशेषांक का विमोचन, दूसरे सत्र में हिन्दी साहित्य में वृद्ध विमर्श विषय पर विद्वानों को शोध पत्र वाचन, तृतीय सत्र में कन्नड़ संस्कृति से सम्बंधित सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुति 8 जून को विद्वानों, समाज सेवियों को उपाधि व सम्मान प्रदान किए जाएंगे। जिसमें सुश्री बी0एस0शांताबाई, बंगलौर, कर्नाटक को मरणोपरान्त अति विशिष्ट हिन्दी सेवी उपाधि, डाॅ0 शहाबुद्दीन नियाज़ मुहम्मद शेख, पुणे महाराष्ट्र (मरणोपरान्त) विहिसा सरताज, डाॅ0 सीमा वर्मा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश को लघु कथा सम्राट-2023 की उपाधि, प्रो0 मुरलीधर नायक, मंगलुरु, कर्नाटक को समाज श्री सम्मान, डॉ नजमा ए मलिक, नवसारी, गुजरात, राष्ट्रभाषा सम्मान, श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश को डाॅ0 शहाबुद्दीन नियाज़ मुहम्मद शेख सम्मान, प्रा0 पूर्णिमा उमेश झेंडे, नासिक महाराष्ट्र को कलाश्री सम्मान, डाॅ. नयना डेलीवाला, अहमदाबाद, गुजरात, सुश्री यशिका चतुर्वेदी, जयपुर, राजस्थान को श्रीमती राजरानी देवी स्मृति बचपना सम्मान, श्रीमती विनीता जैन, बंगलुरु, कर्नाटक, डाॅ0 रश्मि बी.वी. पुट्टुपुर, कर्नाटक, डाॅ0 जी0एस0सरोजा, शिवमोगा, कर्नाटक को हिन्दी सेवी सम्मान, डाॅ0 रंजीत सिंह अरोरा ‘अर्श’, पुणे, महाराष्ट्र को श्री नारायण राव रामटेके स्मृति सम्मान, डाॅ0 सुमा टी.आर., मंगलुर, कर्नाटक को सुश्री बी0एस0शांताबाई स्मृति सम्मान, श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव, सक्ति, छत्तीसगढ़ को श्री मुखराम माकड़ ‘माहिर’ सम्मान, श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, रायबरेली, उत्तर प्रदेश को कैप्टन तुकाराम रोडकर स्मृति सम्मान, श्रीमती मणि बेन द्विवेदी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश को श्रीमती राजरानी देवी स्मृति सम्मान, डाॅ0 सरस्वती वर्मा, महासमुन्द्र, छत्तीसगढ़ को विहिसा श्री, डाॅ0 सीमा वर्मा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश को आखर कलश सम्मान-2023, श्रीमती संतोष शर्मा ‘शान’, हाथरस, उत्तर प्रदेश को संस्कार गौरव-2023, श्री रतिराम गढ़ेवाल, रायपुर, छत्तीसगढ़ सर्वश्रेष्ठ श्रोता सम्मान श्री पवहारी शरण द्विवेदी स्मृति न्यास द्वारा डाॅ0 नवनाथ रघुनाथ जगताप सोलापुर, महाराष्ट्र को हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।