[ad_1]
येरूशलम. इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर के बाद से ही जंग जारी है और इसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है. हमास और इजरायल के बीच युद्ध की वजह से गाजा पूरी तरह तबाह हो चुका है और अब भी इस जंग के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. राफा में भी अब गाजा की तरह ही खतरा मंडरा रहा है और वहां भी किसी भी वक्त तबाही का मंजर दिख सकता है. इजरायल और हमास के बीच जारी इस जंग को रोकने के लिए पूरी दुनिया में कवायद तेज हो चुकी है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं तो कई देश बीच-बचाव की कोशिश में जुटे हैं. मगर अभी तक इस युद्ध के अंत के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. इस बीच साउथ अफ्रीका ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का दरवाजा खटखटाया है और सीजफायर का आदेश देने की गुहार लगाई है.
अंग्रेजी वेबसाइट अलजज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका ने इजरायल पर फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार का आरोप लगाया है और आईसीजे यानी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से आग्रह किया है कि वह इजरायल को राफा पर अपने हमले को रोकने का आदेश दे और जंग खत्म कराए. साउथ अफ्रीका के इस कदम का मालदीव ने भी स्वागत किया है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने गाजा पर इजरायल के हमले के बाद ही जनवरी में अपना मामला दायर किया था. साउथ अफ्रीका दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर राफा पर इजरायली हमले पर अतिरिक्त आपातकालीन उपायों की मांग कर रहा है.
पढ़ें हमास-इजरायल जंग पर लाइव अपडेट:
-इजरायल ने जबलिया में हमला किया है, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है.
-गाजा में इजरायली सैन्य सरकार पर प्रति वर्ष लगभग 5.5 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा: रिपोर्ट
-संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत यानी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा के दक्षिणी शहर राफा में इजराइल के सैन्य अभियान को रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अनुरोध पर गुरुवार को सुनवाई की और आज यानी शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. यह चौथी बार है जब दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) से आपातकालीन उपायों का अनुरोध किया है. दक्षिण अफ्रीका ने यह आरोप लगाते हुए आईसीजे का रुख किया है कि गाजा में हमास के साथ युद्ध में इजराइल की सैन्य कार्रवाई नरसंहार के समान है.
इस बीच खबर है कि उत्तरी गाजा में हजारों फिलिस्तीनी नागरिक बगैर पानी और भोजन को जिंदगी जीने को मजबूर हैं और इजरायली हमले के बाद दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है. इजरायल ने और अधिक सैनिकों की तैनाती करने और साउथ राफा पर जमीनी आक्रमण तेज करने की योजना बनाई है. वहीं, उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में गलती से इजराइली टैंक की गोलाबारी में पांच इजराइली सैनिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इजराइली टैंको ने एक इमारत की खिड़की में बंदूक देखकर उस दिशा में गोलाबारी कर दी. टैंक का संचालन कर रहे सैनिकों को गलतफहमी हो गई. उन्होंने इमारत में मौजूद इजराइली सैनिकों को हमास के आतंकी समझ गोलाबारी की। इससे पांच सैनिकों की जान चली गई. सेना ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि सैनिकों को पहचानने में गलती कैसे हुई. आईडीएफ के अनुसार पिछले साल सात अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से अब तक 626 इजराइली सैनिक मारे गए हैं.
गौरतलब है कि युद्ध की शुरुआत पिछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले से हुई, जिसमें फलस्तीनी आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि युद्ध में 35,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं.
Tags: Gaza, Hamas, Israel, Israel News
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 07:40 IST
[ad_2]
Source link