[ad_1]
नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
TVS मोटर ने i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट्स भारत में लॉन्च किए हैं। इसमें एक स्टैंडर्ड और एक टॉप-स्पेक ST वैरिएंट शामिल हैं। इसके साथ ही अब i-क्यूब लाइनअप में 5 स्कूटर हो गए हैं, जिसकी एक्स शोरूम कीमत अब 94,999 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 1.85 लाख रुपए तक जाती है।
कंपनी ने स्टैंडर्ड वैरिएंट को 2.2kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 75km की रेंज मिलती है। वहीं, टॉप-स्पेक ST वैरिएंट को 3.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसे फुल चार्ज पर 100km की रेंज मिलेगी।
ST वैरिएंट पर 10 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस
कंपनी ने टॉप-स्पेक ST वैरिएंट को दो साल पहले 5.1kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया था। अब इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है। आईक्यूब ST पर 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है, हालांकि यह ऑफर उन्हीं कस्टमर्स के लिए है, जिन्होंने ST वैरिएंट को 15 जुलाई 2022 से पहले बुक करवाया था।
TVS i-क्यूब स्टैंडर्ड का मुकाबला ओला S1X, एथर रिज्टा, एम्पीयर नेक्सस, विडा V1+ और बजाज चेतक अर्बन से है। वहीं, TVS i-क्यूब ST का मुकाबला ओला S1 प्रो, एथर 450X, विडा V1 प्रो और बजाज चेतक प्रीमियम से रहेगा।
[ad_2]
Source link