[ad_1]
नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी रही। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की FD की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5.50% किया है।
वहीं, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के कुछ विड्रॉल क्लेम अब केवल 3 दिन में सेटल होंगे। EPFO ने मेडिकल, एजुकेशन, मैरिज और हाउसिंग पर्पज के एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट की शुरुआत की है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गुरुवार (16 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…
1. SBI ने FD की ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ाईं:180 से 210 दिन तक की FD पर अब मिलेगा 6% रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की FD की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5.50% किया है। वहीं 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर अब 5.75% की बजाय 6.00% ब्याज मिलेगा।
इसी तरह 211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर अब 6.00% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा। बाकी अवधि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। ये ब्याज दरें 15 मई से लागू हो गई हैं। ब्याज की यह दरें 2 करोड़ रुपए से कम की FD के लिए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. अब 3 दिन में सेटल होगा EPF क्लेम : मेडिकल, एजुकेशन, मैरिज और हाउसिंग पर्पज के लिए ही मिलेगी सुविधा, पहले 15-20 दिन लगते थे
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के कुछ विड्रॉल क्लेम अब केवल 3 दिन में सेटल होंगे। EPFO ने मेडिकल, एजुकेशन, मैरिज और हाउसिंग पर्पज के एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट की शुरुआत की है। इससे ह्यूमन इंटरवेंसन खत्म होगा और प्रोसेसिंग तेज होगी।
अभी तक क्लेम सेटलमेंट में मोटे तौर पर 15-20 दिन का समय लगता था। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि EPFO क्लेम सेटलमेंट से पहले EPF मेंबर की एलिजिबिलिटी, डॉक्यूमेंट, EPF अकाउंट का KYC स्टेटस, बैंक अकाउंट जैसी डिटेल्स को चेक करता था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सोना-चांदी के दाम में तेजी:सोना 72,725 रुपए पर पहुंचा, चांदी 84,206 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही
सोने की कीमतों में आज यानी 15 मई को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 390 रुपए महंगा होकर 72,725 रुपए पर पहुंच गया है।
वही चांदी की कीमत में भी आज तेजी देखने को मिली है। एक किलो चांदी 166 रुपए महंगी होकर 84,206 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है। इससे पहले चांदी 84,080 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. कई यूजर्स के फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट डाउन : फीड रिफ्रेश करने में परेशानी आ रही, दो महीने पहले भी डाउन हुआ था
सोशल मीडिया ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम 15 मई को दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गए हैं। डाउन डिटेक्टर पर सैकड़ों यूजर्स ने इन ऐप्स से जुड़ी समस्याओं को रिपोर्ट किया। यूजर्स को अपनी फीड रिफ्रेश करने में परेशानी आ रही है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अभी तक आउटेज से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ये आउटेज किस कारण से हुआ है इसके कारण भी अभी साफ नहीं है। इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. महिंद्रा XUV 3XO की 50,000 यूनिट एक घंटे में बुक : पैनोरमिक सनरूफ वाली भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV, एक लीटर पेट्रोल में 20.1km चलेगी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार (15 मई) को XUV 3XO की भारत में बुकिंग शुरू की और सिर्फ 10 मिनट के भीतर 27,000 और पहले 60 मिनट के अंदर 50,000 बुकिंग दर्ज की गई है। आप इसे 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करा सकते हैं। इसकी डिलीवरी 26 मई से की जाएगी।
ये सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में पैनारोमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV है। ये कार XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे नए नाम से 29 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
AI से रुकेगा फ्रॉड, मैथ-फिजिक्स के सवाल सॉल्व होंगे : टेक्स्ट कमांड से HD वीडियो बना सकेंगे, ‘गूगल I/O’ इवेंट में नए AI फीचर्स लॉन्च
गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल I/O 2024’ इवेंट मंगलवार (14 मई) को हुआ। गूगल ने इस साल इस इवेंट में कोई भी नया डिवाइस लॉन्च नहीं किया। कंपनी का मुख्य फोकस AI फीचर्स पर रहा। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने इवेंट की शुरुआत की।
उन्होंने कहा, ‘जेमिनी 1.5 प्रो को अब ग्लोबल लेवल पर डेवलपर्स और कंज्यूमर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है। इसके साथ ही गूगल ने AI पॉवर्ड सर्च, ऑन-डिवाइस AI, रियल-टाइम स्कैम प्रोटेक्शन, AI वीडियो मॉडल – VEO और इमेजन 3 सहित कई फीचर्स पेश किए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
[ad_2]
Source link