[ad_1]
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने किडनैपिंग और मारपीट के मामले में 2 महिलाओं सहित 8 को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण SP धर्मेंद्र सिंह ने बताया- 16 मई को ग्राम शिव नगर एकलखोरी निवासी बंशीलाल (27) पुत्र चौथराम राईका ने ओसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
.
लव मैरिज की थी
इसमें बंशीलाल ने बताया कि उसने 1 साल पहले रामाराम राईका की पुत्री से प्रेम विवाह किया था। 16 मई को दोपहर 1 बजे मेरी सास और साली मेरे घर पर शादी के निमंत्रण देने के बहाने आए। मुझे साथ चलने को कहा। इसके बाद मैं और पत्नी वापस लौट रहे थे तब 2.30 बजे घर से थोड़ी ही दूर एकलखोरी-जोधपुर डामर रोड़ अचानक सफेद स्विफ्ट, अर्टिगा और और काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आठ दस लड़के आए। मारपीट करने लगे और इसी बीच सास व साली उसकी पत्नी को जबरन उठाकर किडनैप कर गाड़ी में डालकर भाग गए। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
स्कॉर्पियो को रुकवा कर पूछताछ की तो मामला खुला
ओसियां थानाधिकारी राजेश गजराज के नेतृत्व में टीम गठित कर पूरे राजस्थान में नाकाबंदी करवाकर आरोपियों का लगातार पीछा किया। पुलिस थाना सांडेराव व गुन्दोज पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कर एक स्कार्पियो गाडी को रुकवाकर पूछताछ की तो मामला सामने आया।
इसके बाद ओसिया थाना की टीम ने गाड़ियों में सवार पाली निम्बडी निवासी 19 वर्षीय राहुल सोलंकी पुत्र ओमप्रकाश लोहार, स्वरूपाराम पुत्र रामाराम देवासी उम्र 35 वर्ष निवासी मोहब्बत नगर कालन्द्री, पीएस कालन्द्री जिला सिरोही, नेमाराम पुत्र ढलाराम उम्र 22 वर्ष भाट, बन्जारा, निवासी रामासीया पीएस सदर पाली,. प्रकाश कुमार पुत्र नारायणलाल सरगरा उम्र 23 साल निवासी हेमावास, पीएस सदर पाली, सदाम खां पुत्र अब्दुलखां उम्र 23 वर्ष निवासी नोसरा जिला पीएस नोसरा, जिला जालोर, राजु सिंह पुत्र पारसदानराम राव उम्र 25 वर्ष निवासी दुधिया पीएस नोसारा जिला जालोर, नरेश पुत्र नारायणलाल उम्र 23 साल निवासी हेमावास पीएस सदर पाली व दो महिलाओं को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त किया।
[ad_2]
Source link