[ad_1]
जिला परिषद सीईओ ने पंचायत समिति कुंभलगढ एवं खमनोर के कार्यालय का औचक निरक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश ।
राजसमंद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने पंचायत समिति कुंभलगढ एवं खमनोर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
.
राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार एवं कलक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशों पर पंचायत समिति कुम्भलगढ व खमनोर के कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इस दौरान के पंचायत समिति कार्यालय, खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, नरेगा कार्यालय वही पंचायत समिति खमनोर कार्यालय, नरेगा कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति की जांच की गई।
जांच के दौरान पंचायत समिति कुम्भलगढ के खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 4 कार्मिक, पंचायत समिति कुम्भलगढ में 2 कार्मिक, महिला एवं बाल विकास विभाग में 3 कार्मिक, कार्यक्रम अधिकारी नरेगा के 4 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
वही पंचायत समिति खमनोर में 1 कार्मिक तथा कार्यक्रम अधिकारी नरेगा के 3 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिसके बाद अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
इसके अलावा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण में गांव समीचा स्थित नव निर्मित पेयजल योजना भण्डार का निरीक्षण किया गया।
[ad_2]
Source link