[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे से वापस लौट आए हैं। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि वह लगातार उत्तर प्रदेश और रायबरेली के चुनावी दौरे पर रहे है। जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार किया है। इस दौरान राहुल गांधी को सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री चुनने की बात को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री चुनने को लेकर दिया गया बयान पार्टी का नहीं बल्कि रायबरेली की जनता और कांग्रेस नेताओं के उत्साह का बयान है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री चुनने वाले बयान के सवाल को लेकर कहा कि यह इंडिया गठबंधन का फैसला नहीं है। मैं उस गठबंधन की टीम का सदस्य भी नहीं हूं, इसलिए मैं यह बिल्कुल भी नहीं बता सकता कि प्रधानमंत्री कौन होगा। बघेल ने कहा कि जब हम रायबरेली में राहुल गांधी जी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे उस दौरान क्षेत्र की जनता के द्वारा ऐसा कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के नेताओं का सिर्फ उत्साह है।
भूपेश बघेल ने चर्चा में कहा कि रायबरेली से देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चुनाव लड़ने के बाद प्रधानमंत्री बनी थी। बघेल ने कहा कि रायबरेली से जो भी नेता चुनाव लड़ता है वह प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होता है। यह बयान किसी प्रकार से इंडिया गठबंधन के फैसले से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
[ad_2]
Source link