[ad_1]
वोटिंग वाले दिन ग्रामीण इलाकों के बूथ पर उत्साहित मतदाता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चुनाव को लोकतंत्र का त्योहार यूहीं नहीं कहा जाता है। मई के दूसरे सप्ताह में तापमान के ऊंचे ग्राफ के साथ शबाब पर पहुंची गर्मी के बीच भी मतदाताओं का उत्साह कमाल का रहा। पहले तीन चरण में फीके उत्साह से बढ़ी बेचैनी के बीच यहां के मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया, उससे अधिकारियों को सुकून मिला है। दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों के 10 बूथ के वोटरों ने 90 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र के त्योहार की खुशी में इजाफा कर दिया है। उनके इस उत्साह से अफसरों के चेहरे पर सुकून है।
कन्नौज संसदीय सीट के लिए चौथे चरण के तहत 13 मई को हुए मतदान के दौरान यहां के वोटरों ने न सिर्फ गर्मी को शिकस्त दी, बल्कि पिछली बार से ज्यादा वोटिंग करके फर्स्ट डिवीजन का आंकड़ा पास करने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। आस-पड़ोस की दूसरी जिले से जुड़ीं सीटों पर मतदान का प्रतिशत भले ही गिरा हो, लेकिन इत्रनगरी ने पिछली बार के 60.86 के आंकड़े को पार करके 61.08 प्रतिशत वोटिंग कर डाली। इस उपलब्धि के पीछे दूर-दराज के उन ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं का उत्साह है, जिन्होंने अपने बूथों पर 90 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा मतदान कर दिया।
[ad_2]
Source link