[ad_1]
नई दिल्ली1 दिन पहले
- कॉपी लिंक
गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाल ही में एंड्रॉयड 15 का दूसरा पब्लिक बीटा वर्जन रोलआउट किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2024 में कंपनी एंड्रॉयड 15 को सभी के लिए रोलआउट कर सकती है।
दूसरा पब्लिक बीटा वर्जन रोलआउट करने के साथ ही कंपनी ने कुछ फीचर्स भी कंफर्म कर दिए हैं। इसमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, प्राइवेट स्पेस और गूगल मैप्स में AR सपोर्ट के साथ कई अन्य फीचर शामिल हैं।
आइए लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 में आने वाले कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।
थेफ्ट डिटेक्शन लॉक
कंपनी थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर को इस साल के अंत तक रोलआउट करेगी। गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यदि कभी कोई आपका फोन आपसे छीन लेता है तो यह फीचर आपके पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
अगर आपके हाथ से कोई आपका फोन छीनकर भागेगा तो थेफ्ट डिटेक्शन इसे सेंस करेगा। अगर उसे लगेगा कि आपका फोन चोरी किया जा रहा है तो वह फोन को तुरंत लॉक कर देगा। इससे आपका पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा गलत हाथों में जाने से बच जाएगा।
प्राइवेट स्पेस
प्राइवेट स्पेस फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को एक्स्ट्रा ऑथेंटिकेशन के साथ एक सैपरेट (अलग) स्पेस देता है। यहां सेंसिटिव ऐप्स को दूसरों की नजर से छुपा कर रखा जा सकता है। एग्जांपल के लिए आप हेल्थ और बैंकिग ऐप्स को हाइड कर सकते हैं, जिससे कोई और ना उन ऐप्स को देख पाएंगे और ना ही उन्हें यूज कर पाएंगे।
कंपनी का कहना है कि डॉयरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंटीग्रेशन होने के कारण प्राइवेट स्पेस सेंसिटिव ऐप्स के लिए बेहतर सुरक्षा और डेटा को आइसोलेट करने का ऑप्शन देता है। प्राइवेट स्पेस के लिए यूजर अलग लॉक (फिंगरप्रिट, पैटर्न, पिन) भी लगा सकते हैं।
गूगल मैप्स में AR सपोर्ट
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स जल्द ही गूगल मैप्स पर सीधे ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) कंटेंट देख पाएंगे। इसके जरिए नेविगेशन के समय बेहतर एक्सपीरियंस अनुभव मिलने साथ लोग किसी भी स्थान को नए तरीके से जान पाएंगे। गूगल इस फीचर को देने के लिए सैमसंग और क्वालकॉम के साथ मिलकर काम कर रहा है।
गूगल टीवी पर AI
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि गूगल टीवी आपको AI बेस्ड रिकमेंडेशन के साथ कंटेंट को तेजी से सर्च करने में मदद करेगा। ताकि आप कंटेंट खोजने की वजाय देखने में ज्यादा समय व्यतीत कर सकें। जेमिनी मॉडल के साथ होमस्क्रीन पर AI जनरेटेड डिस्क्रिप्शन भी दिखाई देगा।
[ad_2]
Source link