[ad_1]
बरेली के मीरगंज इलाके में 14 मई की रात विवाहिता हेमलता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने पति के साथ मायके से लौट रही थी। उसके पति को खरोंच तक नहीं आई। पति के मुताबिक बदमाशों ने लूट के विरोध में हेमलता की हत्या की है, लेकिन कोई हथियार बरामद न होने से खुलासे में पेच फंसा हुआ है।
हेमलता हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के हेमलता हत्याकांड के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। शुक्रवार को रियल टाइम सीन रिक्रिएशन में हेमलता का पति राजकुमार फिर फेल हो गया। उसके दोस्त की भूमिका भी संदिग्ध दिख रही है। कोई हथियार बरामद न होने से खुलासे में पेच फंसा हुआ है।
मंगलवार से जिले के पुलिस अधिकारी दुनका चौकी में डेरा डाले हुए हैं लेकिन वारदात के खुलासे के लिए न सिरा मिल रहा है न पूंछ। बृहस्पतिवार को किए गए सीन रिक्रिएशन में भी राजकुमार उलझ गया था।
शुक्रवार शाम ठीक घटना के वक्त अधिकारी मृतका के पति राजकुमार को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां वह फिर से वस्तुस्थिति समझाने में असफल रहा। 13 मिनट में उसे बदमाशों से मोर्चा लेकर पैदल 500 मीटर भागना और मदद के लिए लोगों को बुलाना था, जो वह नहीं कर सका। रात नौ बजे उसे उसके पिता व प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया। शनिवार सुबह फिर उसे चौकी बुलाया गया।
[ad_2]
Source link