[ad_1]
कौलारी थाना क्षेत्र के कनासिल गांव में एक बुजुर्ग किसान की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।
कौलारी थाना क्षेत्र के कनासिल गांव में एक बुजुर्ग किसान की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। जिला अस्पताल में किसान को मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पत
.
मृतक किसान हाकीम (60) पुत्र गोपाली कुशवाह निवासी कनासिल को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया- सुबह बुजुर्ग किसान घर से खेत में चारा काटने के लिए निकला था। बुजुर्ग को तलाशते हुए परिजन जब खेत पर पहुंचे तो उन्हें बुजुर्ग किसान बेहोशी की हालत में मिला। जहां उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से परिजन बुजुर्ग किसान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। घटना के बाद इमरजेंसी में पहुंची पुलिस ने मृतक की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया।
परिजनों के मुताबिक खेत पर काम करने के दौरान किसी जहरीले जानवर द्वारा बुजुर्ग को काटने की बात सामने आ रही है। बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद घटना का सही खुलासा होगा।
[ad_2]
Source link