[ad_1]
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में AI इन्वर्टर कंप्रेसर से लैस तीन स्मार्ट फ्रिज लॉन्च किए हैं। यह कंप्रेसर 10% बिजली की बचत करता है, साथ ही यह बहुत शांत भी चलता है। इसकी आवाज 35 डेसिबल तक ही होती है।
कंपनी का कहना है कि ये नए कंप्रेसर पुरानी जनरेशन के कंप्रेसर से चार गुना ज्यादा स्टेबल हैं, जिसकी वजह से ये बहुत कम बिजली खर्च करते हैं। सैमसंग इन AI इन्वर्टर कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी दे रहा है।
इसके अलावा, रेफ्रिजरेटर कई AI फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी कस्टमर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए इन बेस्पोक 4-डोर फ्लेक्स रेफ्रिजरेटर में कई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स दिए हैं। इसमें एक इंटरनल कैमरा भी दिया गया है।
कैमरे और AI की मदद से फ्रिज अलग-अलग फूड आइटम को आसानी से पहचान पाएगा और उसके खराब होने से पहले कनेक्ट ऐप के जरिए मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेजेगा। सैमसंग का कहना है कि उसका विजन AI फीचर केवल 33 खाद्य पदार्थों की पहचान कर सकता है, जिसे आगे चलकर बढ़ाया जाएगा।
प्राइस और अवेलेबलिटी
ये नए सैमसंग फ्रिज दो साइज- 650 लीटर और 809 लीटर ऑप्शन के साथ पेश किए गए हैं। इन नए रेफ्रिजरेटरों की कीमतें भारत में ₹1,72,900 से शुरू होती हैं। आप इसे सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफिशियल स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।
कंपनी रेफ्रिजरेटरों पर ऑफर के तहत 15 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा, ऑफिशियल वेबसाइट से बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ऑर्डर करने पर 21,500 रुपए तक का इंस्टेंट कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
रेफ्रिजरेटर में मिलेगी 32 इंच की डिस्प्ले
809 लीटर वाले बड़े मॉडल में 80cm की एक टच डिस्प्ले दी गई है, जिस पर यूजर्स अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के स्क्रीन को रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर मिरर कर पाएंगे और टिक-टॉक और यूट्यूब वीडियो भी देख सकेंगे।
खाना खराब होने से पहले नोटिफिकेशन भेजेगा फ्रिज
यूजर्स फ्रिज के टच-स्क्रीन के जरिए उसमें रखे गए खाने के सामान की एक्सपायरी डेट मैन्युअली फीड कर सकेंगे। जब वह सामान एक्सपायर होने वाला होगा, तो उससे ठीक पहले फ्रिज यूजर को नोटिफिकेशन भेजेगा।
यहीं नहीं सैमसंग फूड ऐप के जरिए से यूजर सीधे फ्रिज में एक्सेस कर सकते हैं। ये ऐप आपके सैमसंग हेल्थ प्रोफाइल से जुड़ सकता है और आपकी डाइट संबंधी जरूरतों के आधार पर रेसिपी को तैयार कर सकता है।
इसमें एक ‘इमेज टू रेसिपी’ फीचर (बेहतर विजन AI के साथ) भी शामिल है। ये फीचर खाने-पीने की चीजों को पहचान सकता है और फ्रिज में रखे फूड आइटम के हिसाब से रेसिपी तैयार कर सकता है। इसमें एक पर्सनालाइज फीचर भी है, जो ग्लूटेन-फ्री, पेस्केटेरियन, डेयरी-फ्री, वीगन, फ्यूजन और अन्य डाइट के लिए रेसिपी तैयार कर सकती है।
ऑटोमैटिक आइस मेकर भी मिलेगा
ये नए सैमसंग फ्रिज कई और खास फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आप कांच की शेल्व को अपनी जरूरत के अनुसार ऊपर-नीचे कर सकते हैं। फ्रीजर के डिब्बे को आप अपनी जरूरत के हिसाब से फ्रिज में भी बदल सकते हैं। दोनों ही साइज के मॉडल में ऑटोमैटिक आइस मेकर आता है, जो आपके लिए बर्फ तैयार कर के रखता है।
फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं
650 लीटर वाले छोटे मॉडल में ये स्क्रीन नहीं है, लेकिन यह WiFi के जरिए स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलती है। आप इन फ्रिज को सैमसंग स्मार्टथिंग्स ऐप के जरिए स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link